Bigg Boss 18 Closing Voting Trend: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) फिनाले के आखिरी नॉमिनेशन के क्लोजिंग ट्रेंड सामने आ गए हैं। हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं कर रहे। बिग बॉस 18 के अंदर की खबरें देने वाले एक्स अकाउंट The Khabri Tak के अनुसार शिल्पा शिरोडकर और ईशा सिंह अंतिम दो स्थानों पर हैं। इन दोनों पर ही अब मिड वीक एविक्शन की तलवार है।
आखिरी पलों में हो सकता है बदलाव
हालांकि कलर फेस ईशा सिंह के लिए बिग बॉस के मेकर्स आखिरी पलों में कुछ भी बदलाव कर सकते हैं। लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक सेफ कंटेंस्टेंट में रजत, विवियन, करण, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा शामिल हैं। वहीं, बॉटम टू में ईशा सिंह और शिल्पा के नाम हैं। देखने वाली बात ये है कि चुम दरांग और अविनाश टॉप 3 में नहीं हैं। साथ ही ये भी सवाल है कि क्या बिग बॉस लास्ट में आकर कुछ धमाका करेंगे या नहीं।
शो में सात कंटेस्टेंट
गौरतलब है कि बिग बॉस 18 के घर में अभी सात कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं, जिसमें करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह शामिल हैं। हाल ही में शो के घर में मीडिया आई थी और घरवालों को मीडिया के तीखे सवालों के जवाब देने पड़े। बिग बॉस 18 इन वक्त अपने फिनाले के बेहद करीब रह है और शो को उसके 18वें सीजन का विनर मिलने में कुछ ही टाइम बचा है, तो लोगों में शो के फिनाले के लिए एक्साइटमेंट भी देखी जा रही है।
कब होगा फिनाले?
बिग बॉस 18 के फिनाले की बात करें तो शो का फिनाले 19 जनवरी 2025 को होगा और फिनाले 9:30 बजे से शुरू हो जाएगा। हालांकि देखने वाली बात होगा कि शो के इस सीजन की ट्रॉफी कौन बाहर लेकर आता है। इसके अलावा टॉप पांच में कौन-कौन शामिल होंगे इसको लेकर भी इस वक्त इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है। हाल ही में शो की ट्रॉफी भी सामने आई है। मेकर्स ने प्रोमो जारी करके इस बार की ट्रॉफी की झलक फैंस के साथ शेयर की है।
यह भी पढ़ें- Jaideep Ahlawat के पिता का निधन, आनन-फानन में दिल्ली पहुंचे एक्टर