Bigg Boss 18 Chum Darang Time God: ‘बिग बॉस 18’ जैसे-जैसे अब फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो और भी दिलचस्प होता जा रहा है। हाल ही में घर में चुम दरांग श्रुतिका के बाद टाइम गॉड बनी थीं लेकिन बिग बॉस ने उन्हें थोड़ी ही देर बाद इस पॉजिशन से फायर कर दिया। बिग बॉस का कहना था कि चुम दरांग घर को अच्छे से चला नहीं पा रही हैं इसलिए उन्हें टाइम गॉड की पॉजिशन से हटाया जाता है। चलिए आपको बताते हैं ऐसे कुछ कटेस्टेंट्स के बारे में जो अब तक शो में एक बार भी टाइम गॉड नहीं बन पाए हैं।
शिल्पा शिरोडकर
शो की सबसे उम्रदराज कंटेस्टेंट और दिग्गज एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का गेम अब तक करणवीर और विवियन के ही ईर्द-गिर्द घूम रहा था। शिल्पा अब तक एक बार भी टाइम गॉड नहीं बन पाई हैं। शिल्पा के पास अब तक मौके भी उस हिसाब से आए नहीं। उनके पास दो से तीन बार टाइम गॉड बनाने का जरूर मौका आया लेकिन वो खुद टाइम गॉड नहीं बन पाए।
EXCLUSIVE #BiggBoss18 : Opening Voting
Trend 📈 ( Elimination Week – 12 )1️⃣ #VivianDsena 🔝
2️⃣ #RajatDalal ✅
3️⃣ #ChahatPandey ✅
4️⃣ #AvinashMishra ✅
5️⃣ #KashishKapoor ⬇️
6⃣ #EishaSingh ⬇️
7⃣ #SaraArfeenkhan ⬇️---विज्ञापन---Your Vote 🗳️ Comment 💬
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 24, 2024
कशिश कपूर
शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर आईं कशिश कपूर भी अब तक टाइम गॉड बनने के लिए तरस रही हैं। कशिश के पास अब तक कोई ऐसा मौका नहीं आया है जिसमें वो टाइम गॉड बनकर बाकी सभी घरवालों पर रूल कर सकें।
करणवीर मेहरा
टाइम गॉड बनने के मामले में करणवीर मेहरा की किस्मत तो काफी खराब ही है। कई मौकों पर उनके और विवियन में से किसी एक को टाइम गॉड बनाने के लिए शिल्पा शिरोडकर के पास मौका आया लेकिन शिल्पा ने घर का पहला टाइम गॉड विवियन को चुना। उसके बाद हर टाइम गॉड के टास्क में करणवीर की किस्मत खराब ही रही।
सारा आरफीन खान
सारा आरफीन खान ने ना तो कभी टाइम गॉड बनने के लिए फुल ऑन ट्राई किया और ना ही किसी दूसरे घरवाले ने उन्हें टाइम गॉड बनाने का सोचा। सारा अब तक घर में नॉमिनेशन के मामले में काफी लकी रही हैं। वो अब तक गेम में रजत दलाल और अपने अजीबों गरीब बर्ताव की वजह से आगे बढ़ पाई हैं।
चाहत पांडे
चाहत पांडे इस सीजन की सबसे पहली कंटेस्टेंट बनी थीं लेकिन उन्होंने भी अपना उस तरीके से गेम नहीं दिखाया जिस तरीके से वो दिखा सकती थीं। चाहत पांडे के पास ना तो इतने मौके आए और ना ही उन्होंने कोई कोशिश की।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का ये परिवार है कपूर-बच्चन से भी अमीर, अकेले 1 बेटे की नेटवर्थ ही 2900 करोड़!