Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: बिग बॉस के बायस्ड फैसलों के 5 बड़े सबूत, नॉमिनेशन में भी किया ‘खेला’

Bigg Boss Biased Decisions: बिग बॉस 18 में एक बार फिर मेकर्स की बायसिंग देखने को मिल गई है। नॉमिनेशन में एक बार फिर बिग बॉस ने अपने बायस्ड फैसले से सभी को हैरान कर दिया है। चलिए आपको बताते हैं ऐसे 5 मौके जब-जब बिग बॉस बायस्ड हुए हैं।

Bigg Boss Biased Decisions
Bigg Boss Biased Decisions: बिग बॉस 18 के फिनाले में अब महज 2 हफ्ते का समय बचा हुआ है। फिनाले से पहले कंटेस्टेट्ंट के बीच इन दिनों तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिल रहा है। अब नॉमिनेशन के टास्क में बिग बॉस की तरफ से एक और बायस्ड फैसला देखने को मिला है। चलिए आपको बताते हैं अब तक बिग बॉस द्वारा लिए हुए 5 बड़े बायस्ड फैसले।

ईशा-विवियन क्यों नहीं नॉमिनेट?

हाल ही में बिग बॉस के मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है जिसमें बिग बॉस ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि गेम के रूल्स तोड़ने के लिए ये तीन कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होते हैं। इसके बाद खबरें आ गईं कि श्रुतिका, रजत और चाहत नॉमिनेट हुए हैं। अब प्रोमो में देखने के बाद साफ पता चल रहा है कि ईशा और विवियन ने भी गेम का रूल तोड़ा है लेकिन उन्हें नॉमिनेट नहीं किया गया है।

टाइम गॉड को सेव करने की पावर

पूरे सीजन के दौरान देखने को मिला है कि जब-जब टाइम गॉड ईशा सिंह, विवियन या अविनाश में से कोई रहा तो उन्हें नॉमिनेशन में बड़ी पावर दी गई जिसकी मदद से उन्होंने अपने पूरे ग्रुप को सेव कर लिया लेकिन जब दूसरे कंटेस्टेंट्स टाइम गॉड बने तो उन्हें कम लोगों को सुरक्षित करने का मौका मिला।

ईशा को दिखाए गए वीडियो

ईशा सिंह को भी बिग बॉस ने वक्त-वक्त पर क्लिप्स दिखाए हैं जिसमें उनके बारे में लोग कुछ कहते हुए नजर आए हैं। सबसे बड़ा बायस्ड फैसला ये था कि पिछले हफ्ते डबल एविक्शन होना था लेकिन क्योंकि ईशा बॉटम 2 में थीं तो एक ही कंटेस्टेंट को घर से बाहर निकाला गया।

विवियन को बार-बार बताया गया गेम प्लान

विवियन डीसेना को शो की शुरुआत से ही बार-बार बिग बॉस द्वारा या सलमान द्वारा गेम प्लान बताया जा रहा है। उन्हें बार-बार बताया जा रहा है कि अविनाश उनके लिए सही नहीं है या फिर करणवीर उनकी पीठ के पीछे क्या कह रहे है?

अविनाश को बनाया गया हीरो

पिछले काफी हफ्तों से अविनाश मिश्रा को हर वीकेंड का वार पर हीरो बनाया जा रहा है। मेकर्स एक ऐसा प्लॉट सेट कर रहे हैं जिसमें अविनाश के खिलाफ खड़े होने वाले शख्स की वीकेंड का वार पर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जैसा कि कशिश कपूर के केस में देखने को मिला। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में होगा शॉकिंग डबल एविक्शन, इन दो कंटेस्टेंट्स पर सबसे ज्यादा खतरा!


Topics:

---विज्ञापन---