---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: इन 5 बायस्ड फैसलों ने बदला गेम, फिनाले से पहले हो गया खेला!

Bigg Boss 18 Biased Decisions: 'बिग बॉस 18' जैसे-जैसे फिनाले के नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे अब शो में कॉम्पिटिशन भी टफ होता जा रहा है। इसी बीच आपको बताते हैं मेकर्स के 5 बायस्ड फैसले जहां किसी एक कंटेस्टेंट या ग्रुप को बिग बॉस फेवर करते हुए नजर आए हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 2, 2024 14:07
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Biased Decisions: ‘बिग बॉस 18′ के घर में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। हर सीजन में बिग बॉस किसी ना किसी कंटेस्टेंट को फेवर करते हुए नजर आते हैं, जिस पर दर्शकों का भी गुस्सा फूट पड़ता है। सोशल मीडिया पर भी हर बार मेकर्स को इसी के लिए ट्रोल भी किया जाता है। इस बार भी बिग बॉस अपने फैसलों की वजह से ऑडियंस के निशाने पर आ गए हैं। चलिए आपको बताते हैं बिग बॉस के उन 5 बायस्ड फैसलों के बारे में, जिनकी वजह से गेम में बड़ा खेल हो जाता है।

ईशा सिंह ने नॉमिनेशन से सेव किए 3 कंटेस्टेंट 

शो में ईशा सिंह इस वक्त ‘टाइम गॉड’ हैं, ऐसे में उन्हें बिग बॉस की तरफ से 3 कंंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन से सेव करने का मौका मिला। ईशा सिंह ने अपने ग्रुप के तीन लोगों को सेव कर लिया है। विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल को ईशा सिंह ने सुरक्षित करते बाकी कंटेस्टेंट्स को खतरे में डाल दिया। साफ जाहिर है ईशा को 3 लोगों को सेव करने का मौका मिला जबकि इससे पहले जितने भी ‘टाइम गॉड’ बने हैं उन्हें एक या दो लोगों को ही सेव करने का ऑप्शन दिया गया है।

---विज्ञापन---

ईशा सिंह का ‘टाइम गॉड’ बनना 

ईशा सिंह का टाइम गॉड बनना भी इस बार बायस्ड फैसला ही लग रहा था, क्योंकि इस दौरान जो टास्क हुआ था, उसमें ईशा को कंधे पर उठाने का काम अविनाश को बिग बॉस द्वारा ही दिया गया था, जबकि उनसे ज्यादा वजन वाली एडिन रोज को करणवीर को उठाना था।

वीकेंड का वार पर ईशा का मुद्दा नहीं 

ईशा सिंह ने पिछले हफ्ते करणवीर मेहरा के कैरेक्टर पर कुछ सवाल खड़े किए थे, लेकिन ईशा सिंह को इसके लिए सलमान खान द्वारा वीकेंड का वार पर कुछ नहीं कहा गया। इसके लिए ईशा सिंह को ना तो बैश किया गया और ना ही उन्हें नसीहत दी गई।

विवियन को सरेआम लाडला कहना 

इस सीजन सीधे-सीधे मेकर्स की तरफ से विवियन को ना ही सिर्फ लाडला कहा जा रहा है बल्कि उन्हें काफी मुद्दों पर फेवर भी किया जा रहा है। उन्हें कई मुद्दों पर कुछ भी कहा नहीं जाता है। हालांकि कई मामलों में वो गलत होते हैं लेकिन सलमान की तरफ से भी उनकी गेम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया जाता है।

विवियन को पहले से ही टॉप 2 घोषित करना

इस सीजन बिग बॉस ने शूरू में ही ऐलान कर दिया कि वो खुलकर कुछ कंटेस्टेंट्स की तरफ बायस्ड होंगे। इस बार सीजन की शुरुआत में ही विवियन को टॉप 2 घोषित कर दिया गया जिससे बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ अनफेयर गेम सामने आ गई।

यह भी पढ़ें: पायलट से एक्ट्रेस का तय किया सफर, फिर राजनीति में आजमाई किस्मत, आज हैं सफल इंटरप्रेन्योर

HISTORY

Written By

Himanshu Soni

First published on: Dec 02, 2024 02:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें