TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

करण-चुम की शादी कब? चाहत-अविनाश के लिए भी भविष्यवाणी! रजत को बताया राक्षस

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में बीते दिन ज्योतिष प्रदीप किराडू आए उन्होंने घरवालों की कुंडली देख उनके भविष्य की भविष्यवाणी की। प्रदीप ने करणवीर मेहरा से लेकर चाहत पांडेय तक की शादी के बारे में भी बताया।

bigg boss 18
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में बीते दिन एस्ट्रोलोजर प्रदीप किराडू आए। उन्होंने घर में आते ही सबसे पहले गधे और घोड़े में अंतर बताया और फिर की भविष्यवाणी। प्रदीप ने सभी कंटेस्टेंट की कुंडली देखी और उनके बारे में कई सारी बातें बताई। चाहत पांडेय की शादी से लेकर करणवीर मेहरा और चुम दरांग के रिश्ते तक का सच सामने आ गया। प्रदीप ने किसे क्या कहा और किसके बारे में क्या भविष्यवाणी की ये जान लेते हैं।

 कब होगी करण-चुम की शादी

एस्ट्रोलॉजर प्रदीप किराडू ने बीते दिन बिग बॉस के घर में कई सारी भविष्यवाणी की। करणवीर मेहरा को शादी और लड़की से दूर रहने के लिए कहा। प्रदीप ने करण को चाणक्य का नाम दिया जो अपना दिमाग बहुत चलाता है और वो बहुत तेज और शातिर है कि कोई उनका दांव समझ ही नहीं पाता। उन्होंने करण के बारे में कहा कि चाणक्य के साथ एक दिक्कत थी कि उसकी पत्नी नहीं थी। करण ने पूछा कि मेरी शादी कब होगी तो वो बोले कि आप शादी करो ही मत क्योंकि आप लड़की को खुश रख ही नहीं सकते। वहीं उन्होंने चुम की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर घर में कोई उन्हें पसंद करता तो वो पीछे हट जाए। ऐसे में प्रदीप ने रिश्ता आगे बढ़ने से पहले ही खत्म कर दिया। यह भी पढ़ें: Chahat Pandey की मां ने अविनाश को कहा लड़कीबाज, टॉप 5 के नाम भी किए रिवील

चाहत की शादी पर की भविष्यवाणी

प्रदीप ने चाहत पांडेय की कुंडली देख कहा कि तुम्हें मैं एक अलग सा नाम देता हूं और वो है गाय। तुम सींग वाली गाय हो जो इधर-उधर भटकती है और फायदा कोई और उठा लेता है। ज्योतिष ने चाहत की शादी पर भी भविष्यवाणी की और बताया कि साल 2025 में उनकी शादी होने की संभावना है। इस बात को सुन चाहत बहुत खुश हो गईं।

अविनाश को बताया राजा हरिश्चंद्र

पंडित जी ने अविनाश को घर में राजा हरिश्चंद्र का टैग दिया। हालांकि इस बात को सुन पहले तो सब हैरान हो गए। उन्होंने कहा कि आप पर शनि की महादशा चल रही है जो आपके लिए लाभकारी है। बस अपनी जुबान पर कंट्रोल करो और काम पर फोकस करो। तुम शादी कर लो जल्दी से इसके बाद तुम्हारे दिन बदल जाएंगे।

रजत है राक्षस

पंडित जी ने रजत दलाल के बारे में भी भविष्यवाणी की और कहा कि तुम्हारे बारे में मैंने सबसे ज्यादा लिखा है। साथ ही उन्हें राक्षस का नाम दिया और बताया कि तुम पर मंगल की दशा है। प्रदीप ने कि आपका मंगल पावरफुल है जिस वजह से आप राक्षस हैं। आप पर काल सर्प योग की दशा भी है। आप आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले अपनी जुबान पर कंट्रोल रखें। यह भी पढ़ें:  Avinash ने फिर Vivian के सीने में उतारा खंजर, kangana के सामने बोले – ये विनर नहीं..


Topics:

---विज्ञापन---