---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: अरफीन खान का चाहत पांडे संग क्या रिश्ता? ईशा और एलिस की खोली पोल

Bigg Boss 18 Arfeen Khan Relation With Chahat Pandey: बिग बॉस 18 से बाहर होते ही अरफीन खान ने घरवालों की पोल खोली है। साथ ही उन्होंने चाहत पांडे संग अपने रिश्ते पर भी चुप्पी तोड़ते हुए एलिस कौशिक और ईशा सिंह की पोल खोली है।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 10, 2024 18:29
Share :
Bigg Boss 18 Arfeen Khan Relation With Chahat Pandey

Bigg Boss 18 Arfeen Khan Relation With Chahat Pandey: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) अब जबरदस्त मोड़ ले चुका है। शो में से एक के बाद कंटेस्टेंट बाहर निकल रहे हैं, ऐसे में सभी के बीच अपने आपको बचाने की होड़ लगी हुई है। बीते दिन के शो से एक मजबूत कंटेस्टेंट माने जाने वाले अरफीन खान (Arfeen Khan) का पत्ता साफ हो गया है। अब घर से बाहर आते ही उन्होंने अंदर के कई राज खोले, साथ ही अपने और चाहत पांडे (Chahat Pandey) के रिश्ते के बारे में भी बात की। वहीं उन्होंने एलिस कौशिक (Alice Koushik) और ईशा सिंह (Eisha Singh) की भी पोल खोली। आइए जान लेते हैं कि चाहत संग क्या रिश्ता है अरफीन का।

अरफीन ने चाहत संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी

सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में शो से बाहर आने के बाद अरफीन खान ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कई सारी बातें की। वहीं उनसे जब पूछा गया कि जब चाहत आपके कंधे पर सिर रखकर बैठी थीं तो एलिस और ईशा ने कहा था कि इन दोनों का कुछ चल रहा है, पति-पत्नी और वो टाइप। इस पर अरफीन ने कहा कि उन्हें इस बात पर घिन आती है। चाहत उनकी छोटी बहन जैसी हैं, और वो उन्हें अच्छी लगती हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai ने क्यों ठुकराईं दो हॉलीवुड फिल्में? इंटीमेट सीन या वजह कुछ और?

अरफीन ने की चाहत की तारीफ

अरफीन ने चाहत को अपनी छोटी बहन बताते हुए कहा कि वो बहुत ही ब्रिलिएंट, इनोसेंट और अच्छी लड़की हैं। वो चीप पर्सन नहीं हैं, और किसी को जानबूझकर जाकर चाबी नहीं लगाती हैं। वो गाली नहीं देती हैं, उसने कभी भी कोई गलत नहीं किया है। चाहत को हक है कि वो किसी से भी सही गलत पर लड़ सकती है।

---विज्ञापन---

एलिस और ईशा को दिखाया आईना

अरफीन खान ने एलिस और ईशा सिंह के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों को आईना देखना चाहिए। अविनाश के बिना वो कुछ नहीं कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने उन दोनों को असिस्टेंट भी कहा है। अविनाश को भी उन्होंने विवियन का अस्सिटेंट कहा है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो अविनाश अच्छा खेल रहा है और वो एक अच्छा एक्टर है। लेकिन उसमें दिमाग नहीं है।

सारा के पति-पत्नी और वो कहने पर अरफीन ने कही ये बात

सारा ने शो में चाहत पांडे और अपने पति के लिए एक शब्द का इस्तेमाल किया था। ‘पति-पत्नी और वो’। इस पर भी बात अरफीन ने की। उन्होंने कहा कि सारा की बात तो सभी ने सुनी लेकिन ईशा और एलिस ने जो कुछ दिन पहले कहा वो किसी ने नहीं सुना। अपनी पत्नी के बारे में अरफीन ने कहा कि बिग बॉस के घर में उन्हें बहुत परेशान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Amrapali को ‘अर्धांगिनी’ कहने पर फंसे Nirahua! बताई शादी की सच्चाई?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 10, 2024 06:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें