TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 Eviction: ‘टॉप 2’ बाहर, इन 5 कारणों के चलते हुआ पत्ता साफ!

Alice Kaushik Evicted From Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' से एलिस कौशिश एविक्ट हो गई हैं और चलिए आपको बताते हैं वो कारण जिनकी वजह से उनका पत्ता शो से साफ हो गया है।

बिग बॉस 18
Alice Kaushik Evicted From Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स की गेम अब खुलकर सामने आने लगी है। इसी बीच शो से एलिस कौशिक का पत्ता साफ हो गया है। जी हां एलिस को घर से बेघर कर दिया गया है। वीकेंड का वार पर एलिस को आउट किया गया है। चलिए जानते हैं वो कारण जिनकी वजह से वो शो से बाहर हो गई हैं।

'बिग बॉस 18' से बाहर हुईं एलिस 

'बिग बॉस तक' के पोस्ट के मुताबिक एलिस कौशिक घर से बेघर हो गई हैं। जितने भी कंटेस्टेंट्स इस बार शो से बाहर होने के लिए नॉमिनेटेड थे उनमें से सबसे कमजोर एलिस ही लग रही थीं और हुआ भी कुछ वैसा ही। चलिए आपको उन कारणों के बारे में बताते हैं जिनकी वजह से एलिस शो से बाहर हुई हैं।

 गेम में कोई कॉन्ट्रिब्यूशन नहीं 

'बिग बॉस 18' में पहले दिन से ही एलिस का कोई खास कॉन्ट्रिब्यूशन नजर नहीं आ रहा था। वो बस ज्यादातर मामलों में चुप रहना ही बेहतर समझती थीं। बहुत सारे मुद्दों पर एलिस कोई राय रखना भी पसंद नहीं करती थीं।

'तिकड़ी' के फेर में फंसी एलिस 

शो में एलिस, ईशा और अविनाश की तिकड़ी पहले दिन से ही देखने को मिल रही थी। वो ज्यादातर ईशा और अविनाश के साथ ही बैठे हुए नजर आती थीं। घर के बाकी लोगों के साथ एलिस का कोई खास इंटरेक्शन नहीं होता था।

एलिस का कम स्क्रीन स्पेस 

बिग बॉस के मेकर्स ने पूरी कोशिश की कि एलिस के घर में ज्यादा से ज्यादा मुद्दे हों लेकिन उनका फिर भी गेम में कोई खास गेम देखने को नहीं मिला। एलिस को कोई खास स्क्रीन स्पेस भी घर से अंदर नहीं मिला।

एलिस से बेहतर थे दूसरे कंटेस्टेंट्स 

इस हफ्ते जो लोग घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड थे उनमें से एलिस ही सबसे वीक कंटेस्टेंट्स लग रही थीं। एलिस की फैन फॉलोइंग तो काफी थी लेकिन वो घर के अंदर कुछ खास नहीं कर पाईं।

एलिस का खुद का कोई मुद्दा नहीं

घर के अंदर एलिस का खुद का कोई खास मुद्दा भी नजर नहीं आया। एक टास्क के दौरान एलिस भले ही रजत के खिलाफ डटकर खड़े हुए नजर आई थीं लेकिन बाकी कंटेस्टेंट्स उनसे ज्यादा बेहतर थे। यह भी पढ़ें: Kanguva से पहले पिटीं ये 5 बड़े बजट की फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर खर्चा तक नहीं निकला


Topics:

---विज्ञापन---