---विज्ञापन---

Sana Khan के बाद Ayesha Khan संग टची हुए Vicky Jain, वायरल वीडियो देख फैंस भी होंगे आग बबूला

Vicky Jain Viral Video: विक्की जैन और आयशा खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें विक्की की हरकत देख आपको भी गुस्सा आ जाएगा।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 21, 2023 15:12
Share :
Vicky Jain Viral Video
Image Credit: Google

Vicky Jain Viral Video: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पति विक्की जैन (Vicky Jain) मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट बने हुए हैं। उन्हें लेकर लगातार कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कभी उनकी इमेज मास्टरमाइंड वाली बन जाती है, तो कभी वो एक टॉक्सिक हस्बैंड के टैग के साथ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर जाते हैं। लेकिन उनका एक और रूप है जो इस घर में दिखाई दे रहा है। अपनी पत्नी को अटेंशन के लिए तरसाने वाले विक्की अक्सर घर में मौजूद बाकी फीमेल कंटेस्टेंट्स के ज्‍यादा करीब दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Arbaaz Khan और Shura Khan इसी महीने रचाएंगे शादी! आ गई तारीख

---विज्ञापन---

सना के बाद आयशा संग विक्की का वीडियो वायरल

सना खान (Sana Khan) के साथ भी विक्की का एक वीडियो खूब सुर्खियों में रहा था। जिसमें ये दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े बातें करते नजर आ रहे थे। इस दौरान इनकी ये हरकत फैंस ने अश्लील बताई थी और इन दोनों को जमकर ट्रोल किया था। ऐसे में विक्की और सना का खूब मजाक उड़ा। सलमान खान (Salman Khan) तक ने ये चीज नोटिस कर ली थी। जिसके बाद अभी तक ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ था और अब विक्की का एक और भद्दा वीडियो सामने आ गया है। इस बार वो घर की नई वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ कुछ ऐसी हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं जिसे देखने के बाद आपका भी खून खोल उठेगा। यहां देखें वायरल वीडियो:

https://www.instagram.com/reel/C1FSgN8iddh/?igsh=NjMyZDczNDVlMg%3D%3D

---विज्ञापन---

विक्की ने आयशा को गलत तरह से छुआ!

इस वीडियो में विक्की जैन को देख आपको भी ऐसा ही महसूस होगा कि वो आयशा खान (Ayesha Khan) को गलत तरह से छूने की कोशिश कर रहे हैं। वो बार-बार उन्हें किसी न किसी बहाने से टच करते हैं और आयशा इस दौरान काफी अनकम्फर्टेबल दिखती हैं। कंधे तक तो फिर भी ठीक था लेकिन जैसी ही उनके हाथ आयशा के शरीर को छूने के लिए आगे बढ़ने लगे, तो वो भी उनसे बचने की कोशिश करती हुई नज़र आईं। हालांकि, शायद वो बिग बॉस के घर में अभी नई हैं इसलिए उन्होंने इस बात पर रिएक्ट नहीं किया। विक्की की इस अश्लील हरकत के बाद भी वो इसे अवॉयड करने की कोशिश करती नज़र आ रही हैं।

अनकम्फर्टेबल हुईं आयशा

वीडियो में देखकर आपको भी यही लगेगा कि आयशा अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हैं कि वो विक्की से खुद को बचा लें और इस बात का मुद्दा न बनाएं। भले ही आयशा ने विक्की की इस घटिया हरकत को इग्नोर कर दिया हो लेकिन ये हमारी नजरों से बच नहीं पाई। वो जिस तरह से एक लड़की को टच कर रहे हैं ये वाकई आपत्तिजनक लग रहा है। उम्मीद है कि जल्द से जल्द आयशा इस बात पर अपना स्टैंड लेंगी वर्ना ये उनका साथ दोबारा भी हो सकता है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 21, 2023 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें