TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Salman Khan ने पूछा- ओरी क्या करते हैं? तो ओरहान अवात्रामणि ने खुद ही कर दिया खुलासा

Bigg Boss 17: टेलीविजन का मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' इन दिनों चर्चा का विषय बन हुआ है। इस बार भी शो दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है।

Salman Khan, Orhan Avatramani
Bigg Boss 17: टेलीविजन का मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' इन दिनों चर्चा का विषय बन हुआ है। हर बार की तरह इस बार भी शो दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। अब शो के घर में बी टाउन सेलेब्स के फेवेरट 'ओरी' की भी एंट्री हो गई है। जी हां, वहीं ओरहान अवात्रामाणी जो बॉलीवुड सेलेब्स के साथ पार्टी करते नजर आते है। वहीं, ओरी को लेकर हर किसी के मन में ये सवाल रहता है कि आखिर को करते क्या है, जिसका खुलासा अब उन्होंने खुद ही कर दिया है। चलिए जानते हैं कि आखिर ओरी क्या करते हैं? यह भी पढ़ें- Urfi Javed का नया लुक देख फिर चकराया लोगों का सिर, यूजर्स बोले- पार्सल कर दो

बिग बॉस 17 का नया प्रोमो

बता दें कि हाल ही में बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आया है। इससे ये तो पक्का हो गया है कि ओरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस के घर में एंट्री कर रहे हैं। शो के लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान मंच पर ओरी से खूब बातें कर रहे हैं।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

ओरी करता क्या है?- सलमान खान

इस बीच सलमान खान, ओरी से पूछते हैं कि अभी एक क्लियरिटी इंडिया को चाहिए कि ओरी करता क्या है? ये तो मेरे को भी जानना है। इस पर ओरहान अवात्रामाणी जवाब देते हैं कि भाई, पूरी दुनिया सिर्फ यही प्रश्न का पीछा क्यों कर रही है? मैं बहुत काम करता हूं, सुबह सूरज के साथ उठता है, चांद के साथ सोता है, मैं बहुत काम करता हूं पर अपने आप पर काम करता है।

5 मैनेजर हैं मेरे पास- ओरी

इतना ही नहीं इसके आगे सलमान कहते हैं कि क्या पार्टी अटेंड करने के लिए आपको पैसे मिलते हैं? तो इस पर भी ओरी जवाब देते हुए कहते हैं कि मुझे पैसा नहीं मिलता है। पार्टी में शामिल होने के लिए पर बहुत लोग मुझे फोन करते हैं, मेरे मैनेजर से फोन करेगा... 5 मैनेजर हैं मेरे पास। ये सुनकर सलमान खान भी शॉक्ड हो जाते हैं और अपना चेहता ढकते हुए हंसते रहते हैं। फिर सलमान कहते हैं कि सलमान खान बेटा कुछ करले लाइफ में इसके पास 5 मैनेजर हैं। कुल मिलाकर शो का आने वाला एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है। देखने वाली बात होगी कि बिग बॉस 17 में बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट 'ओरी' क्या धमाल मचाते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---