---विज्ञापन---

Munawar Faruqui संग इस हसीना ने परफॉर्म करने से किया इंकार, ग्रैंड फिनाले से पहले लगा झटका

Bigg Boss 17 Munawar Faruqui Performance: बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले से पहले एक कंटेस्टेंट ने मुनव्वर फारूकी के साथ परफॉर्म करने से मना कर दिया है। अब मेकर्स के प्लान पर पानी फिर गया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 28, 2024 17:33
Share :
Bigg Boss 17 Munawar Faruqui Performance
मुनव्वर फारूकी के साथ कंटेस्टेंट ने फिनाले में परफॉर्म करने से किया मना

Bigg Boss 17 Munawar Faruqui Performance: आज सुबह से ही देश की जनता शाम होने का इंतजार कर रही है। करे भी क्यों न आज टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17)  का ग्रैंड फिनाले जो होने वाला है। शाम 6 बजे से आज सभी लोग अपनी टीवी स्क्रीन से चिपक जाएंगे और सारा काम-धाम भुलाकर ग्रैंड फिनाले एपिसोड का लुफ्त उठाएंगे। शो के सभी फैंस में फिलहाल एक्साइटमेंट करंट की तरह दौड़ रही है। वैसे विनर का नाम तो रात करीब 12 बजे ही रिवील होगा लेकिन उससे पहले इन कंटेस्टेंट्स की परफॉरमेंस देखना काफी मज़ेदार होने वाला है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 के विनर की ट्रॉफी संग फोटो ही नहीं, Aly Goni संग चैट भी हुई लीक

---विज्ञापन---

फैंस को है मुनव्वर की परफॉरमेंस का इंतजार

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने पति विक्की जैन (Vicky Jain) संग सभी गीले-शिकवे भूलकर रोमांटिक परफॉरमेंस देने वाली हैं। वहीं, शो से आउट हो चुके समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) अपनी गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय (Isha Malviya) के साथ थिरकते नजर आएंगे। तो अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) कबीर सिंह के अंदाज़ में फैंस के दिलों पर छाएंगे। लेकिन सभी लोग ये जानने के लिए बेताब हैं कि आज रात मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) क्या धांसू परफॉरमेंस देने वाले हैं। उनके साथ कौन डांस का तड़का लाएगा।

एक्स गर्लफ्रेंड ने फिनाले से पहले दिया धोखा

अब मुनव्वर की परफॉरमेंस को लेकर जो पर्दा उठा है उसके बाद फैंस को जोरदार झटका लग सकता है। कहा जा रहा है कि मुनव्वर फारूकी के साथ ग्रैंड फिनाले एपिसोड में परफॉर्म करने के लिए मेकर्स ने एक हसीना को एप्रोच किया था लेकिन उसने कॉमेडियन संग डांस करने से साफ इंकार कर दिया है। हैरानी की बात तो ये कि ये लड़की शो में मुनव्वर संग इश्क फरमाती भी नज़र आई थी। मगर अब उन्होंने आखिरी मौके पर मुनव्वर फारूकी का हाथ छोड़कर साफ कह दिया है कि वो इस शख्स के साथ परफॉर्म नहीं करने वाली हैं। बता दें, ये लड़की कोई और नहीं बल्कि आयशा खान (Ayesha Khan) हैं जिन्होंने इस रियलिटी शो पर आकर मुनव्वर फारूकी की पोल खोल नेशनल टीवी पर उनकी इज्जत की धज्जियां उड़ा दीं।

उल्टी पड़ी मेकर्स की प्लानिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने आयशा और मुनव्वर की एक रोमांटिक परफॉरमेंस प्लान की थी। लेकिन फिनाले में इस तरह की परफॉरमेंस देने से आयशा ने मना कर दिया जिसके बाद उन्हें मुनव्वर के लिए कुछ और प्लान करना पड़ा। अब देखना होगा कि आज वो कैसे अपने डांस से फैंस के दिलों को घायल करते हैं। साथ ही ये भी देखना मज़ेदार होगा कि जब मुनव्वर फारूकी और आयशा खान आमने-सामने आते हैं तो स्टेज पर क्या हंगामा होता है। वैसे भी आयशा- मुनव्वर को बख्शने के मूड में नहीं दिख रही।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 28, 2024 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें