TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Bigg Boss 17 finale से क्यों बाहर हुईं मन्नारा? यहां जानें 5 कारण

Bigg Boss 17 finale: बिग बॉस 17 से मन्नारा चोपड़ा भी बाहर हो गईं, अब आपको बताते हैं कि वो शो से बाहर क्यों हुईं?

pic credit-news 24 mannra chopra eviction
Bigg Boss 17 finale: बिग बॉस ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 17) से अरुण माशेट्टी पहले बाहर हुई हैं, उसके बाद मन्नारा चोपड़ा को शो से बाहर कर दिया गया। शो में अब अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार बचे हैं। कुछ घंटों बाद ये फाइनल हो जाएगा कि शो का विनर कौन होगा। मन्नारा चोपड़ा का गेम भी फैंस को बहुत पसंद आया, फिर भी मन्नारा के गेम में कहां कमी रह गई जो उन्हें शो से बाहर होना पड़ा। अब आपको मन्नारा चोपड़ा के एविक्शन के पांच कारण बताते हैं। मुनव्वर से दोस्ती मन्नारा चोपड़ा का गेम पूरे शो में मुनव्वर फारुकी के इर्द-गिर्द घूमता रहा, जिस वजह से उनका रियल गेम निकलकर नहीं आया और वो लोगों को फेक लगीं। वो मुनव्वर को एक तरफ दोस्त कहती थीं और दूसरी तरफ उनकी बिचिंग करती। जिससे दोस्ती वो हुआ बाहर मुनव्वर चोपड़ा ने जिसके साथ अपनी दोस्ती रखी वो शो से बाहर हो गया । शो में उनकी अनुराग डोभाल से अच्छी दोस्ती थी और वो भी कुछ समय बाद शो से बाहर हो गए। रिश्तों के लेकर पॉजेसिव हैं मन्नारा मन्नारा चोपड़ा जिसके बाद भी दोस्ती करती थीं वो पूरे दिल से उनके साथ रिश्ते रखती थीं, लेकिन वो अपने रिश्ते को लेकर इतनी पॉजिसेव थीं कि जो भी उनके दोस्तों से बात करता तो उन्हें बुरा लग जाता। उनका ये वाला पार्ट भी उनके फैंस को पसंद नहीं आया। अंकिता से झगड़ा साथ ही मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के झगड़े ने भी फैंस पर उनका इफेक्ट नेगिटेव डाला। मन्नारा शो में लगातार अंकिता को पोक करती थीं, जिससे उन्हें गुस्सा आया, ये देख अंकिता के फैंस उनसे नाराज हो गए। मन्नारा के बात करने का तरीका शो में कई बार उन्हें उनके टोन को लेकर भी ट्रोल किया गया। यहां तक की सलमान ने भी एक बार मन्नारा के लिए कहा था वो घर में किसी से अच्छे से बात नहीं करतीं।      


Topics:

---विज्ञापन---