---विज्ञापन---

Mannara Chopra ने एयरलाइन्स को लगाई फटकार, एक्ट्रेस के साथ हुआ बुरा बर्ताव?

Mannara Chopra Slams Akasa Air: मनारा चोपड़ा का अकासा एयर पर गुस्सा फुट पड़ा है। बिग बॉस 17 फेम मनारा चोपड़ा ने इस एयरलाइन पर संगीन आरोप लगाए हैं। प्रियंका चोपड़ा की बहन का सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियों में हैं और मनारा चोपड़ा एक बार फिर कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गई हैं। उनका कहना है कि अकासा एयर के स्टाफ ने उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 19, 2024 12:06
Share :
Mannara Chopra Slams Akasa Air
मनारा चोपड़ा का अकासा एयर पर फूटा गुस्सा

Mannara Chopra Slams Akasa Air: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17 fame Mannara Chopra slams Akasa Air ) से लाइमलाइट में आईं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बहन मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) का एक ट्वीट इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मनारा ने अब एक एयरलाइन को सरेआम फटकार लगाई है और उनके साथ हुए बुरे एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात की है। मनारा का दावा है कि 1 नहीं बल्कि 2 बार इसी एयरलाइन में उनके अनुभव अच्छे नहीं रहे। अब हाल ही में इस एयरलाइन्स के साथ हुई घटना का मनारा चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जिक्र किया है। उन्होंने अब अकासा एयर (Akasa Air) को टैग कर उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई है। चलिए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है।

यह भी पढ़ें: क्या Varun Dhawan और Natasha Dalal के घर आने वाला है नन्हा मेहमान? पोस्ट ने मचाई खलबली

---विज्ञापन---

मनारा चोपड़ा के साथ फ्लाइट में क्या हुआ?

मनारा चोपड़ा ने आज कुछ देर पहले अपने ट्विटर (X) अकाउंट से लिखा, ‘अकासा एयर ट्रेवल करने के लिए सबसे खराब एयरलाइंस है। ये मेरा उनके साथ दूसरा एक्सपीरियंस है। पहली बार जब मैंने ट्रेवल किया था तो उन्होंने मेरा बैग डैमेज कर दिया था और इस बार मेरी तबियत खराब थी और वो मेरे साथ फिर से रूड बर्ताव कर रहे थे।’ एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने जब लोगों का अटेंशन लुटा तो उस एयरलाइन को इस मामले पर चुप्पी तोड़नी पड़ गई। एक्ट्रेस को जवाब देते हुए अकासा एयर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हाय मनारा, 18 फरवरी, 2024 को दिल्ली से मुंबई तक अकासा एयर की फ्लाइट पर आपकी यात्रा के बारे में हम सिचुएशन को क्लेरिफाई करना चाहेंगे: 1. हमारी बैगेज पॉलिसी के मुताबिक, चेक- इन करते हुए अगर बैगेज की लिमिट 15 किलो से ज्यादा हो जाती है तो एक्स्ट्रा फीस चार्ज की जाती है। हमारी टीम ने आपसे एयरलाइन पॉलिसी का पालन करने की रिक्वेस्ट की।’

एक्ट्रेस की बिगड़ी तबियत

उन्होंने आगे लिखा, ‘2. फ्रंट रो में सीट के लिए एडवांस बुकिंग करवानी पड़ती है और उसकी एक्स्ट्रा फीस लगती है जिसे माफ नहीं किया जा सकता है। जैसा हमारी टीम ने समझाया, सभी फ्रंट रो बाकी पैसेंजर्स द्वारा रिजर्व्ड थीं और कंफर्म सीट को हटाना मुमकिन नहीं है। आपकी रिक्वेस्ट को सुनते हुए और आप कैसा महसूस कर रही हैं ये ध्यान में रखते हुए हमने आपको इमरजेंसी रो में सीट दी जो कि A+ सीट है और उसमें काफी लैग स्पेस और कम्फर्ट है। हमे रिग्रेट है कि आपको लगा कि आपके साथ हमारी सर्विस और इंटरेक्शन अच्छी नहीं रही और हम अपनी सर्विस को इम्प्रूव करते रहेंगे। आपके जल्द ठीक होने की दुआ करते हैं।’

स्टाफ के घटिया बर्ताव से भड़की मनारा चोपड़ा

अब इस पोस्ट पर मनारा ने रिएक्ट कर लिखा है, ‘आप क्या लिख रहे हैं सर, आपका स्टाफ मेरे साथ रूड बर्ताव कर रहा था। आज सुबह मेरी तबीयत ठीक नहीं थी, मैंने ये बात आपके स्टाफ को बताई थी और मेरे साथ अच्छा बर्ताव करने के बजाय उन्होंने कहा कि आप मेरे मैनेजर से बात कर सकती हैं। आपका मैनेजर इतना विनम्र भी नहीं था कि आकर इस मामले को समझ सके।’ अब एक्ट्रेस का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस भी इस पर रिएक्ट करते दिख रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 18, 2024 07:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें