---विज्ञापन---

Bigg Boss में हुईं अश्लीलता की हदें पार, कभी Lip Lock तो कभी तकिए के नीचे शर्मनाक हरकत करते दिखें ‘निब्बा और निब्बी’

Bigg Boss 17 Samarth Jurel Romances With Isha Malviya: बिग बॉस के घर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ईशा और समर्थ इस वीडियो में शो में ही इंटिमेट होते दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद अब लोग भड़क उठे हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 5, 2023 14:24
Share :
Bigg Boss 17 Samarth Jurel Romances With Isha Malviya
Image Credit: Social Media

Bigg Boss 17 Samarth Jurel Romances With Isha Malviya: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के कुछ वीडियो क्लिप्स इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो को देखकर जहां कुछ यूजर्स बिग बॉस का मज़ाक उड़ा रहे हैं। तो कुछ वीडियो में नजर आ रहे कंटेस्टेंट्स को ‘निब्बा-निब्बी’ तक बता रहे हैं। लेकिन ज्यादातर लोग अब भड़क उठे हैं। दरअसल, कल के एपिसोड को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे इस घर में अब अश्लीलता की सभी हदें पार हो गई हैं। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये वाकई एक फैमिली शो है?

यह भी पढ़ें: Virat Kohli के बर्थडे पर Anushka Sharma ने लिख दी दिल छूने वाली बात, फनी फोटोज ने खींचा फैंस का ध्यान

---विज्ञापन---

देर रात ब्लैंकेट में इंटिमेट हुए ईशा और समर्थ

दरअसल, बीते कई दिनों से ईशा मालवीय (Isha Malviya) और समर्थ जुरैल (Samarth Jurel) पर रोमांस का बुखार चढ़ा हुआ है। कपल ने जबसे अपने रिलेशनशिप को दुनिया के सामने कबूल किया है इसके बाद से इन्हें अक्सर कोजी होते हुए देखा जा रहा है। लेकिन अब लगता है इनके रोमांस के चक्कर में कुछ लोग शो देखना ही बंद कर देंगे। क्योंकि अब इनकी कोजिनेस अश्लीलता में बदलती जा रही है। फैंस ने लेटेस्ट एपिसोड एपिसोड में ईशा और समर्थ को बिग बॉस के घर की लाइट्स ऑफ होने के बाद कुछ ऐसा करते देख लिया जिसके बाद सभी की आंखें फटी रह गईं। ये कपल देर रात ब्लैंकेट के अंदर इंटीमेट होता नजर आया।

https://twitter.com/BiggBoss17_Tak/status/1720859568102928705?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1720859568102928705%7Ctwgr%5E653383dc3327873c14c16fe6dd2807b790a9af25%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Ftv-isha-malviya-intimate-with-samarth-jurel-in-bigg-boss-17-fans-brutally-trolled-couple-23573479.html

---विज्ञापन---

कपल ने तोड़ दीं सारी हदें

अब इनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिस तरह से कपल ब्लैंकेट के अंदर हरकत कर रहा है वो देख लोगों का पारा हाई हो गया। इसके अलावा कुछ दिन पहले इनका एक और वीडियो इंटरनेट पर सामने आया था। उस वीडियो में एक कुशन के नीचे समर्थ-ईशा के प्राइवेट पार्ट टच करते हुए दिखाई दे रहे थे। दोनों को लगा कि कैमरा से उनकी ये हरकत छिप जाएगी। लेकिन उनकी अश्लीलता भरी हरकत तकिया भी छिपा नहीं पाया। इसके अलावा भी कई ऐसे वीडियो बार-बार सामने आ रहे हैं जो बिग बॉस के फैमिली शो होने पर सवाल उठा रहे हैं।

https://twitter.com/BiggBoss17_Tak/status/1720723509863956490?s=20

क्या सलमान लगाएंगे फटकार?

इस वीडियो पर एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘निब्बा निब्बी फिर से शुरू हो गए। ये मिनी टैम्पटेशन आईलैंड लग रहा है।’ तो कोई इनपर भड़ास निकालता हुआ दिखाई दे रहा है। अब जिस तरह से घर का माहौल देखकर बाहर का तापमान बढ़ता जा रहा है, ऐसे में हो सकता है सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल की क्लास लगा दें। इन दोनों की वजह से शो की TRP पर भी भारी असर पड़ सकता है। अब देखना होगा कि ये कपल अपनी इन हरकतों पर रोक लगाएगा या फिर और भी रोमांटिक होते नज़र आएंगे।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 05, 2023 02:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें