एक दो या तीन नहीं… पांच बार घर से भाग चुकी है Bigg Boss 17 की यह कंटेस्टेंट, इस शो से मिली थी पहचान
Bigg Boss 17 Khanzadi (Image Credit - Social Media)
Bigg Boss 17 Khanzadi: 'टाइगर 3' (Tiger 3) स्टार सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) हर दिन के साथ और ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। शो से एक कंटेस्टेंट नवीद सोले (Navid Sole) एलिमिनेट हो चुके हैं। वहीं, शो की नॉमिनेशन लिस्ट में पांच नाम शामिल है, जिनमें अंकिता लोखंडे, सनी आर्य उर्फ तहलका भाई, जिग्ना वोरा, सना रईस खान और अनुराग डोभाल हैं। ऐसे में शो के अंदर इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया की शुरुआत भी हो चुकी है, लेकिन यहां हम शो के बारे में नहीं बल्कि शो में नजर आ रही एक ऐसी कंटेस्टेंट के बारे में बात कर रहे हैं।
जो अपने ही घर से एक या दो बार नहीं कई बार भाग चुकी है। जी हां... हम 'बिग बॉस 17' के घर में नजर आ रहीं खानजादी (Khanzadi) उर्फ फिरोजा खान (Firoza Khan) की बात कर रहे हैं। इस समय फिरोजा बिग बॉस में नजर आ रही हैं। शो में वो अपनी लड़ाई के साथ-साथ अपने बेबाक और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, उनको सलमान की डांट का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन वो शो में काफी एक्टिव कंटेस्टेंट के तौर पर दिखती हैं।
रैपर-सिंगर हैं Khanzadi
27 साल की खानजादी उर्फ फिरोजा खान एक रैपर और सिंगर है, जो असम की रहने वाली हैं। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके पिता अफगानिस्तान से हैं और उनकी भारत से हैं। असम की रहने वाली फिरोजा एक बेहतरीन सिंगर और रैपर बनना चाहती हैं, जिसका सपना उनको मुंबई तक ले आया। बिग बॉस से पहले खानजादी फेमस एमटीवी शो 'हसल 2.0' (Hustle 2.0) में नजर आ चुकी हैं। जहां से उनको खूब पॉपुलैरिटी। इस शो के दौरान उन्होंने अपने गानों और रैप से सभी का ध्यान खींचा था और शो के जजों को भी इंप्रेस कर दिया था।
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan ने अपनी फिल्म का नाम Dunki ही क्यों रखा? सामने आई बड़ी वजह
एक यो दो नहीं.. कई बार घर से भाग चुकी हैं Khanzadi
'बिग बॉस 17' और 'हंसल 2.0' के अलावा खानजादी 'एमटीवी स्प्लिट्सविला' में भी नजर आ चुकी हैं। 'हंसल 2.0' के दौरान खानजादी के खुद इस बात को कबूला था कि वो घर से भाग कर आई हैं। उन्होंने बताया था कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए वो घर से एक, दो या तीन बार नहीं बल्कि पांच बार घर से भाग चुकी हैं। फिलहाल, खानजादी 'बिग बॉस 17' का एक चर्चित किरदार बन चुकी हैं, जिनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.