---विज्ञापन---

Bigg Boss में हुई Vicky Jain की बॉडी शेमिंग, पति का मजाक उड़ता देख भड़कीं Ankita Lokhande

Bigg Boss 17 Vicky Jain Body Shaming: बिग बॉस में अब अरुण ने विक्की के गंजेपन का मजाक बनाया है। पति की बॉडी शेमिंग होते देख अंकिता भी गुस्से में लाल हो गईं और उन्होंने अरुण की क्लास लगा दी।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Apr 21, 2024 19:55
Share :
Bigg Boss 17 Vicky Jain Body Shaming
Image Credit: Instagram

Bigg Boss 17 Vicky Jain Body Shaming: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का नया प्रोमो वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो में कुछ मज़ेदार लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। बिग बॉस के दो कंटेस्टेंट्स अब शो में बच्चों की तरह लड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। अब विक्की जैन (Vicky Jain) और अरुण महाशेट्टी (Arun Mahashetty) के बीच गरमा-गर्मी काफी ज्यादा बढ़ गई है। हाल ही में एपिसोड के दौरान भी इनके बीच तनाव देखने को मिला था। वहीं, अब लेटेस्ट वीडियो में भी इनकी लड़ाई एक अगले मुकाम पर पहुंचने वाली है।

यह भी पढ़ें: Urfi Javed ने रस्सियों के साथ दिखाया करतब, बोल्डनेस देख भड़के यूजर्स; बोले ‘इसका अकाउंट कोई बैन करवाओ यार…’

---विज्ञापन---

विक्की से भिड़े अरुण

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विक्की और अरुण कैसे एक-दूसरे को पोक कर रहे हैं। इन दोनों ने पहले एक-दूसरे का मजाक बनाना शुरू किया। जहां अरुण- विक्की को पल्टू बुलाकर उन्हें तंग कर रहे हैं तो वहीं, विक्की भी उन्हें चुगली कहकर उन्हें परेशान कर रहे हैं। इन दोनों की लड़ाई में बाकी घरवाले भी मज़े लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। मुनव्वर और अंकिता भी इनके झगड़े में हंसते हुए देखे जा सकते हैं। लेकिन इसी बीच मामला कुछ ज्यादा हद से आगे बढ़ गया। बातों-बातों में अरुण ने विक्की को बॉडी शेम करना शुरू कर दिया। उन्होंने अपनी भड़ास निकालने के लिए विक्की के गंजेपन का मजाक बनाया। उन्होंने कहा कि ‘आ गया क्या टाइम? आ गया क्या स्पेशल सर्विस के लिए टाइम? (https://bobbergdesigns.com/) ’

पति के लिए लड़ी अंकिता

इससे उनका मतलब था कि विक्की जैन जो अपने बालों में गंजेपन को छिपाने के लिए ट्रीटमेंट लेते हैं क्या उसका वक्त आ गया है? बता दें, उनके इस स्टेटमेंट के बाद अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) बुरी तरह से भड़क उठीं। वो पति का सपोर्ट करते हुए अरुण से लड़ते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने गुस्से में अरुण को कहा, ‘आप लड़ो, आप बस वो सब मत बोलो। आप उसे बॉडी शेमिंग कर रहे हो। ये आप उसको पर्सनल चीज़ों के लिए बोल रहे हो, आपको लग नहीं रहे बोलते हुए। पागल जैसी बातें मत कीजिए आप।’ अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस इस पर अलग -अलग तरह से रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। हर कोई अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करता हुआ नज़र आ रहा है।

फैंस के रिएक्शन

जहां कुछ लोग अरुण की साइड दिख रहे हैं। तो वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘विक्की पता नहीं अपने आपको समझता क्या है?’ एक यूजर ने कहा, ‘अंकिता ने भी बॉडी शेमिंग की थी मुनव्वर की, तब क्यों नहीं दिखाया वो सब…वाह बिग बॉस वाह।’ एक ने कमेंट किया, ‘अरुण का पार्टनर चला गया, इसलिए अरुण सदमे में है। अरुण पागल हो गए हैं।’ कोई बोला, ‘अरुण अभी जाग गया है। अभी काम करने लग रहा हे तो फ्रस्ट्रेट हो गया हे शायद.. कुछ भी बोलता है..।’ अब फैंस भी इनके झगड़े को एन्जॉय कर रहे हैं। इस वीडियो के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

Edited By

rahul solanki

First published on: Dec 10, 2023 04:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें