---विज्ञापन---

Bigg Boss 17: Abhishek Kumar ने KhanZaadi से की Kiss की डिमांड, यूजर्स बोले ‘अरे भइया ईशा को कितना जलाओगे’

Bigg Boss 17 Abhishek Kumar KhanZaadi Romance: बिग बॉस 17 में अब अभिषेक और खानजादी के बीच क्लोजनेस बढ़ने लगी है। अब अभिषेक ने कान पकड़कर, उठक बैठक लगाकर पहले माफी मांगी और फिर किस की डिमांड भी कर दी।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 1, 2023 16:59
Share :
Bigg Boss 17 Abhishek Kumar KhanZaadi Romance
Image Credit: Instagram

Bigg Boss 17 Abhishek Kumar KhanZaadi Romance: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में अब लगता है घर का माहौल धीरे-धीरे बदलने लगा है। हमेशा लड़ाई-झगड़ा करने के लिए मशहूर 2 कंटेस्टेंट्स अब इस घर में करीब आ रहे हैं। अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और खानजादी (KhanZaadi) के बीच एक रोमांटिक एक्वेशन अब फैंस को दिखाई दे रही है। लेकिन लगता है अब इनकी केमिस्ट्री शो में आग लगाने वाली है। ऐसा अब कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में देखकर लग रहा है। इसे देखने के बाद आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। बड़ी जल्दी इन दोनों की नज़दीकियां बढ़ने लगी हैं और बात यहां तक पहुंच गई है कि अभिषेक ने खानजादी से किस की डिमांड कर दी है।

यह भी पढ़ें: Saba Azad ने Hrithik Roshan को दीं जिंदगी की ये अहम सीख, गर्लफ्रेंड को बर्थडे विश करते हुए एक्टर ने किया खुलासा

---विज्ञापन---

अभिषेक से रुठी खानजादी

अब लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि खानजादी किसी वजह से अभिषेक से नाराज़ हैं और वो उनसे बात नहीं कर रहीं। वहीं, जिस तरह फूलों पर भँवरे मंडराते हैं बिल्कुल वैसे ही अभिषेक भी खानजादी के आगे-पीछे डोल रहे हैं। वो लगातार उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं और पूरा घर ये देखकर मजे ले रहा है। यहां तक कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा (Isha Malviya) भी इस दौरान ये सब नोटिस कर रही है। जिसके बाद अभिषेक और भी रोमांटिक होकर खानजादी की तारीफ कर रहे हैं। वो कहते हैं ‘सुन्दर लगने लग गई है वो मुझे एकदम से।’ इसके बाद वो शर्माने लगीं।

अभिषेक ने माफी मांग की किस की डिमांड

आगे अभिषेक ने सभी के सामने खड़े होकर हाथ जोड़ते हुए खानजादी से माफी भी मांगी और कहा- ‘मुझे माफ कर दो। मैं आपसे लड़ना नहीं चाहता हूं लेकिन वो गेम के चक्करो में लड़ाई हो जाती है। और मैंने आपको पुश नहीं किया था, वो मैं बाहर निकलना चाह रहा था। आप वहां पर खड़ी थी तो आपको लग गई थी। मैं कान पकड़कर, उठक-बैठकर करके तुमसे माफी मांगता हूं प्लीज मुझे माफ कर दो।’ इसके बाद जब खानजादी ने उनसे पूछा कि ‘अगर वापिस से सेम चीज़ किया तो?’ इसके जवाब में अभिषेक ने रोमांटिक होते हुए कहा- ‘तो तुम गाल पर किस कर देना।’

फैंस का रिएक्शन

अब इनका ये वीडियो देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है। जमकर लोग इस वीडियो पर कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं। अब एक यूजर ने इसपर लिखा, ‘अरे अभिषेक भैया ईशा को और कितना जलाओगे यार।’ तो एक ने कहा, ‘अभिषेक की ये साइड अच्छी लग रही है।’ तो कोई बोला, ‘अभिषेक अब अच्छा खेल रहा है।’ एक ट्रोलर ने लिखा, ‘ये अभिषेक और खानजादी दोनों ड्रामेबाज़ हैं… सिर्फ फुटेज के लिए फेक रोमांस… लेकिन ओवर एक्टिंग लग रही है… खानजादी तो पहले दिन से कर रही है किसी के साथ तो लव एंगल बन जाए शो में दिखने के लिए…।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 01, 2023 04:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें