TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘मेरे लिए मौत आसान है…’ बिग बॉस विनर एमसी स्टेन का क्रिप्टिक नोट वायरल

एमसी स्टेन का एक पोस्ट सामने आया है, जो उनके फैंस के लिए देखना बेहद जरूरी है। रैपर अब कुछ अजीब-सी बातें कर रहे हैं।

Mc Stan File Photo
'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के विनर और पॉपुलर रैपर एमसी स्टेन सोशल मीडिया पर सबका अटेंशन ग्रैब कर रहे हैं। इस बार उन्होंने अपने किसी गाने से सबका ध्यान नहीं खींचा, बल्कि एक क्रिप्टिक नोट शेयर कर सनसनी मचा दी है। एमसी स्टेन ने कुछ ऐसा कहा है कि फैंस भी हैरान रह गए हैं। हर कोई रैपर को लेकर टेंशन में है कि उन्हें हुआ क्या है? उनका नोट ऐसा है, जिसे देखकर कोई भी उन्हें लेकर फिक्र में पड़ सकता है।

एमसी स्टेन ने लिखा क्रिप्टिक नोट

रैपर एमसी स्टेन अब सोशल मीडिया पर मौत से जुड़ी बातें कर रहे हैं। ये वाकई चौंका देने वाली बात है। वैसे जब भी एमसी स्टेन ऐसा कोई पोस्ट करते हैं, तो उनके चाहने वाले भी सोच में पड़ जाते हैं। इस बार तो उनके पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मामला काफी गंभीर है। ऐसा लग रहा है जैसे रैपर की पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पुथल चल रही है। चलिए जानते हैं उन्होंने इस पोस्ट में क्या लिखा है?

मौत को लेकर क्या बोले एमसी स्टेन?

रैपर एमसी स्टेन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया। इसमें लिखा है, 'मेरे लिए मौत ज्यादा आसान है, बजाय किसी के मेरी जिंदगी का चेहरा देखने के।' इतना ही नहीं इस क्रिप्टिक नोट में आगे लिखा है, 'जो शख्स अपनी गलती कबूल करे वो माफी का हकदार है।' अब वो यहां किसकी गलती की बात कर रहे हैं वो रिवील नहीं हुआ है। उन्होंने आखिर में ये भी लिखा है, 'और जो गलती नहीं करते या गलती नहीं मानते, वो इंसान हो ही नहीं सकता।' [caption id="attachment_1105307" align="aligncenter" ] MC Stan[/caption] यह भी पढ़ें: अदिति शर्मा ने क्यों छुपाई थी शादी? एक्ट्रेस बोलीं- ‘मेरे वकील अदालत में सबूत पेश करेंगे’

फैंस को हुई एमसी स्टेन की टेंशन

अब एमसी स्टेन का ये क्रिप्टिक नोट किसके लिए है? हर कोई बस यही जानना चाहता है। ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने एमसी स्टेन के साथ कुछ तो गलत किया है। वो तकलीफ में लग रहे हैं, तभी तो उनका कहना है कि मौत ज्यादा आसान है। अब फैंस एमसी स्टेन के इस पोस्ट को देखने के बाद हैरान हैं और फिक्रमंद भी।


Topics:

---विज्ञापन---