Bigg Boss 16: टीना दत्ता और शालिन भनोट के रिश्ते पर घरवालों ने उठाए सवाल, यहां देखें लेटेस्ट प्रोमो
Bigg Boss 16: टीना और शालीन के रिश्ते पर घर वालो ने दी अपनी राय, यहां देखें लेटेस्ट प्रोमो
Bigg Boss 16: रियालटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के घर में हाल ही में नए साल का जन्न मनाया गया था। जहां घर के सदस्य को खुब मस्ती करते देखा गया। वहीं शालीन और टीना को कॉजी होते भी देखा गया।
वहीं मेकर्स ने शो के लेटेस्ट प्रोमो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है, जिसमें घर के सदस्य टीना और शालीन के रिश्ते को लेकर अपनी- अपनी राय रखते दिख रहे हैं।
यहां देखें क्लिप
कलर्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट प्रोमो को फैंस के साथ साझा किया गया है। क्लिप के शुरुआत में निमृत और स्टेन को एक साथ कंफेशन रूम में देखा जा सकता है। निमृत कहती हैं कि 'मुझे उनके रिश्ते में कोई सच्चाई नहीं नजर आती। #fake।' स्टेन भी उनको लेकर कहते हैं कि 'कुछ साल बाद ये शो मिला इसलिए वो ऐसा कर रहे।'
और पढ़िए -2023 Upcoming Movies: नए साल में सलमान से लेकर विक्की कौशल तक की बैक-टू-बैक आएंगी ये फिल्में, यहां देखें लिस्ट
इसके बाद प्रियंका को भी कंफेशन रूम में देखा जाता है। प्रियंका कहती हैं कि 'वो ओपनली साथ में रहते हैं, वो है ही काफी अलग।' इसके बाद अब्दू कहते हैं कि 'वह रॉमेंटिंग होने लगते हैं जब नॉमिनेशन होने वाला होता है। मुझे उनका रिश्ता समझ में ही नहीं आता।' कलर्स ने इस वीडियो का कैप्शन दिया- '2023 के पहले ही हफ्ते में सवालों से घिरा टीना और शालिन का रिश्ता।'
फैंस का रिएक्शन
वहीं फैंस भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया- 'अब्दु ने सही बोला।' दूसरे ने लिखा- 'यार सच में कितने बोरिंग है टीना और शालीन इन दोनो से बेटर तो सुंभुल खेल रही है।' एक अन्य ने कहा- 'वे पूरी तरह से नकली हैं, सबको #sidnaaz बनना है।'
और पढ़िए -ऋतिक रोशन की 2023 की इस पहली पोस्ट से सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, देखें फोटोज
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.