---विज्ञापन---

Bigg Boss 16: टीना-शालीन के दोस्ती में फिर आई दरार, प्रोमो देख फैंस ने कहा- फेक लव स्टोरी

Bigg Boss 16: टीवी जगत का चर्चित रियालटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में घमासान होना आम बात है। शो के सदस्य टीना और शालीन कभी खुद को दोस्त कहते हैं तो कभी लवर्स बन जाते हैं। हालांकि, ये कौन-सा रिश्ता है ये तो शो खत्म होने के बाद ही पता चलेगा। वहीं […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Dec 15, 2022 16:46
Share :

Bigg Boss 16: टीवी जगत का चर्चित रियालटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में घमासान होना आम बात है। शो के सदस्य टीना और शालीन कभी खुद को दोस्त कहते हैं तो कभी लवर्स बन जाते हैं।

हालांकि, ये कौन-सा रिश्ता है ये तो शो खत्म होने के बाद ही पता चलेगा। वहीं मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसके लेटेस्ट प्रोमो को शेयर कर दिया है, जिसमें एक बार फिर से टीना और शालीन को लड़ते हुए देखा जा सकता है।

---विज्ञापन---

Urfi Javed के इस Hot लुक ने सारी हदें की पार, देखें कैसे साइकिल की चैन को बनाया अपनी ड्रैस

यहां देखें वीडियो

कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर शो के लेटेस्ट प्रोमो को फैंस के साथ साझा कर दिया है। क्लिप के शुरुआत में हम टीना और शालीन को आसपास में किसी बात को लेकर बहस करते देख सकते हैं। टीना उनसे कहती हैं कि ‘अगर आप बोल रहे हो कि आप अपने दोस्त को इतना मिस कर रहे हो या कर रहे थे तो आपको तो पहले ही पता होना चाहिए, आप उस दोस्त को जाने ही नहीं देते।’

---विज्ञापन---

जिसके बाद शालीन कहते हैं कि ‘इस बात पर हम आराम से आएंगे। उस दोस्त को मैं मिस कर रहा था और उस दोस्त को अभी भी मिस कर रहा हूं।’ फिर टीना कहती हैं कि ‘क्योंकि उस दोस्त को तुम ही मार चुके हो अपने हाथों से।’ टीना उनको बताती हैं कि आपकी हरकतों से मैं बहुत हर्ट हूं। वहीं हर बार की तरह इस बार भी उनके लड़ाई का कारण सुंबुल हैं। शालीन टीना के जगह सुंबुल के लिए बजर बजाना चाहते थे, जिस कारण टीना उनसे काफी ज्यादा नाराज हैं।

फैंस का रिएक्शन

कलर्स ने इस वीडियो को कैप्शन दिया- ‘टीना और शालिन की दोस्ती में आई दरार, क्या हो जाएगी इनके बीच सुला।’ वहीं क्लिप के सामने आते ही फैंस भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘हमें नकली प्रेम कहानी में कोई दिलचस्पी नहीं है।’ दूसरे ने कमेंट किया- ‘ये हमेशा सुंबुल के बारे में।’ एक अन्य ने लिखा- ‘कृपया, हमें इस घटिया नाटक से नफरत है, कृपया दूसरों पर ध्यान दें।’

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 12, 2022 06:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें