TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Bigg Boss 16: Abdu Rozik की कप्तानी को घर वालों ने दिए इतने नंबर, अर्चना संग फिर हो गई भिड़ंत

मुंबई: ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के घर के सबसे प्यारे प्रतियोगी अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik) को भी घर में कैप्टन बनने का मौका मिला। जब उन्होंने अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन देने की पूरी कोशिश की। वहीं बिग बॉस ने घर वालों से ही उनकी कैप्टेंसी को लेकर स्कोर्स मांगे। इसके बाद हाउसमेट्स प्रियंका […]

Bigg Boss 16: Abdu Rozik की कप्तानी को घर वालों ने दिए इतने नंबर, अर्चना संग फिर हो गई भिड़ंत
मुंबई: 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के घर के सबसे प्यारे प्रतियोगी अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik) को भी घर में कैप्टन बनने का मौका मिला। जब उन्होंने अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन देने की पूरी कोशिश की। वहीं बिग बॉस ने घर वालों से ही उनकी कैप्टेंसी को लेकर स्कोर्स मांगे। इसके बाद हाउसमेट्स प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता ने अब्दु को पक्षपाती कप्तान बताया। अभी पढ़ें 15 years Of Deepika Padukone: ‘शांति प्रिया’ से लेकर ‘वेरोनिका’ तक दीपिका पादुकोण ने 15 सालों में छूई ये ऊंचाइयां कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया था जिसमें प्रतियोगियों से अब्दु की कप्तानी को रेट करने के लिए कहा गया। निमृत कौर अहलूवालिया, टीना दत्ता, शिव ठाकरे जो अब्दु के पसंदीदा (Abdu Rozik captaincy Rating0 हैं उन्होंने 10/10 नंबर दिए। लेकिन प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता ने उन्हें पक्षपाती बताया और कहा कि अब्दु ने अपने फेवरेट्स को कम काम दिया है। उन्होंने कहा कि निमृत केवल अपने कमरे की सफाई कर रही थीं जबकि अन्य को घर के कई काम करने को दिए गए। वहीं अर्चना ने कप्तान के रूप में अब्दु को सबसे कम स्कोर दिया। इसके बाद दोनों के बीच लड़ाई बढ़ जाती है। अभी पढ़ें Bigg Boss 16: Archana Gautam का हुआ Shocking Eviction! जानें वजह   https://www.instagram.com/tv/CkuziEjpCjg/?utm_source=ig_web_copy_link बता दें, कप्तानी के दौरान घर वालों के साथ-साथ फैंस को भी अब्दु का अलग अंदाज देखने को मिला। अभी पढ़ें  मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Topics: