Bigg Boss 16: सलमान की सीख भूल गौतम संग इंटिमेट हुईं सौंदर्या, कैमरे के सामने ही दोनों कर बैठे किस, Abdu Rozik ने लिए मजे
Bigg Boss 16: सलमान की सीख भूल गौतम संग इंटिमेट हुईं सौंदर्या, कैमरे के सामने ही दोनों कर बैठे किस, Abdu Rozik ने लिए मजे
मुंबई: कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाई और प्यार दोनों ही देखने को मिलती रहती है। लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि किसी कंटेस्टेंट की असलियत से रू-ब-रू करवाने के तुरंत बाद ही दोनों के बीच रोमांस शुरू हो गया हो।
जी हां, हाल के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में हमने देखा कि होस्ट सलमान खान ने सौंदर्या शर्मा को क्लिप दिखाया कि कैसे घर के दूसरे कंटेस्टेंट द्वारा उनका मजाक उड़ाए जाने पर गौतम चुपचाप सब सुनते रहे और खुद भी उसका हिस्सा बने। ये देखकर सैंदर्या का दिल टूट गया और उन्होंने गौतम से काफी लड़ाई भी की। लेकिन इसी बीच मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें दोनों को रोमांटिक होते हुए देखा जा सकता है।
अभी पढ़ें – Bigg Boss 16: पहली बार फूटा Abdu Rozik का गुस्सा, Archana Gautam की लगाई जमकर क्लास
दोनों का प्यार बढ़ता ही जा रहा है। जबकि बीते दिनों दोनों के बीच का हाई वोल्टेज ड्रामा देख सभी को ऐसा लगा था कि उनके प्यार की गाड़ी पटरी पर चढ़ने से पहले ही उतर गई। लेटेस्ट प्रोमो को देखने के बाद ऐसा नेटिजेंस के भी होश उड़े हुए हैं।
'बिग बॉस 16' के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो (Bigg Boss 16 Promo) शेयर किया है, जिसमें सौंदर्या (Soundarya Sharma) और गौतम (Gautam Singh Vig) अपने प्यार में खोए नजर आ रहे हैं। वहीं अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) दोनों को देखकर जोर-जोर से हंस रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सौंदर्या गौतम की गोद में बैठी हैं और शरमा रही हैं। इस दौरान दोनों एक दूसरे को किस करते हैं। वहीं अब्दू और शिव ठाकरे (Shiv Thakre) दूसरे कमरे में बैठकर सौंदर्या और गौतम (Soundarya & Gautam Romance) को शीशे से देखकर एन्जॉय कर रहे हैं। पहले तो अब्दु उन दोनों को देखकर हंसने लगते हैं।
इसके बाद अब्दु शिव के साथ ठीक वैसे ही बर्ताव करते हैं जैसे सौंदर्या और गौतम आपस में कर रहे हैं। शिव अब्दु को अपनी गोद में बिठा लेता है और फिर अब्दु थोड़ा डगमगाने लगते हैं। 'बिग बॉस' का ये प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वहीं दर्शक इनके रिश्ते को फेक बता रहे हैं।
अभी पढ़ें – Adipurush: फिल्म को लेकर आया बड़ा अपडेट, करना होगा अभी और इंतजार
आपको बता दें कि 'वीकेंड का वार' में सलमान खान ने सौंदर्या को गौतम विग का असली चेहरा दिखाते हुए कहा था कि आप जिस पर भरोसा कर रही हैं, वो आपको बदनाम कर रहा है। इसके बाद सलमान खान ने सौंदर्या को एक वीडियो क्लिप दिखाया जिसमें गौतम विग अपनी दोस्त शालिन भनोट के साथ बैठे थे और निमृत कौर अहलूवालिया भी उनके साथ थीं। उस दौरान शालीन और निमृत सौंदर्या का मजाक उड़ाते नजर आए और गौतम इस पर बिना कुछ बोले उल्टा हंस पड़े।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.