Friday, March 31, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Shiv Thakare Bigg Boss 16 Elimination: करण जौहर ने किया इशारा, क्या फिनाले से पहले ही शिव ठाकरे घर से हुए बेघर?

शो के फिनाले में अब कुछ ही दिन का समय रह गया है। इसी बीच ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शिव ठाकरे शो के फिनाले से पहले घर से बाहर हो सकते हैं।

Shiv Thakare Bigg Boss 16 Elimination: इन दिनों ‘बिग बॉस 16’ अपने अंतिम दौर में चल रहा है। शो के फिनाले में भी अब कुछ ही दिन का समय रह गया है। इस बीच सभी ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि कौन फिनाले तक अपनी धाक जमाएगा और कौन उससे पहले है घर से बाहर होगा।

इसी बीच ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शिव ठाकरे शो के फिनाले से पहले घर से बाहर हो सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि बीते दिन शो के प्रीकैप को लेकर ये भी सामने आया कि करण जौहर ने शिव ठाकरे के एलिमिनेशन की ओर इशारा किया था।

करण जौहर ने किए सवाल

आज शो में दिखाया जाएगा कि करण जौहर मंडली से उनकी बॉन्डिंग के बारे में बात करने वाले हैं। साथ ही शो में करण जौहर सुंबुल तौकीर खान को लेकर भी सवाल करेंगे कि उनकी परफॉर्मेंस के कारण शिव ठाकरे और एमसी स्टेन नॉमिनेट हुए।

और पढ़िए –Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding: सिद्धार्थ-कियारा की शादी में लगेगा राजस्थानी कल्चर का तड़का, जैसलमेर में शुरू हुई तैयारियां

अगर मंडली टूटेगी तो जिम्मेदार कौन होगा?

वहीं शो के आने वाले एपिसोड में करण मंडली से ये सवाल भी करेंगे कि सच में उनकी अच्छी दोस्ती है या फिर वह केवल नंबर के लिए ही साथ हैं। इन सबका सवाल देते हुए शिव बोले कि “अगर परिवार का कोई इंसान गलती करता है तो परिवार उसे समझाता है, क्योंकि वे लंबे समय से साथ होते हैं।” साथ ही करण ने इसपर भी अपना सवाल दाग दिया और बोले कि “अगर मंडली टूटेगी तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?”

और पढ़िए –Bholaa Teaser 2: ट्रेलर के बाद टीजर 2 ने सोशल मीडिया पर मचाया गदर, आपने देखा क्या?

निमृत कौर आहलुवालिया ने दिया जवाब

इसके साथ ही शो में करण जौहर को निमृत कौर आहलुवालिया भी जवाब देते हुए कहती हैं कि मंडली कभी नहीं टूटेगी। निमृत के इस जवाब पर करण बोलते हैं कि “आज कोई एक इंसान इस घर को छोड़कर चला जाएगा।”

साथ ही करण शिव ठाकरे की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि उन्हें सबसे कम वोट मिले हैं। ये सुनकर शिव एग्जिट डोर की ओर जाने लगते हैं। इसी से ये अनुमान लगाया जा रहा हैं कि शिव ठाकरे घर से बेघर हो जाएंगे। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर शिव ठाकरे के एलिमिनेशन की पुष्टि नहीं हो पाई है।

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -