TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025auto expo 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 16: शालिन भनोट और सुंबुल तौकीर की नजदीकियां महज है स्ट्रैटेजी? मान्या सिंह ने लगाए ये आरोप

मुंबई: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) ने शुरू होते ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है। इसके साथ ही घर में दोस्ती, दुश्मनी और झगड़ों का दौर भी शुरू हो गया है। लेकिन इसी बीच में घर में एक नई जोड़ी भी बनती नजर आ रही है। बीबी हाउस […]

Bigg Boss 16: शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर की नजदीकियां महज है स्ट्रैटेजी? मान्या सिंह ने लगाए ये आरोप
मुंबई: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) ने शुरू होते ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है। इसके साथ ही घर में दोस्ती, दुश्मनी और झगड़ों का दौर भी शुरू हो गया है। लेकिन इसी बीच में घर में एक नई जोड़ी भी बनती नजर आ रही है। बीबी हाउस में शालिन भनोट और सुंबुल तौकीर (Shalin Bhanot & Sumbul Touqeer bonding) की बॉन्डिंग चर्चा का विषय बन गई है। लेकिन साथ ही उनपर आरोप भी लगने लगे हैं। हाल के एपिसोड में मान्या सिंह को यह कहते हुए सुना गया कि सुंबुल और शालिन, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल की केमिस्ट्री को कॉपी करने के लिए एक नकली रिश्ता दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं। अभी पढ़ें Jhalak Dikhhla Jaa 10 के मंच पर पहुंचे Kili Paul, माधुरी दीक्षित को अपनी हिंदी से किया इंप्रेस उन्होंने कहा, "आपको किसी का पल्लू, हाथ पकड़ के आगे जाने की क्या ज़रुरत है। दम है तो अपने दम पर आगे बढ़ो ना। सबको यहां पर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज बनना है। पर वो दोनों रियल थे, उनके इमोशन्स रियल थे, वो दोनो एक दूसरे के लिए जान देने के लिए भी रेडी थे।" मान्या ने आगे जोड़ा, "वे यह नहीं समझते हैं कि आखिर में, कोई एक ही व्यक्ति शो जीतेगा।" इस बीच, टीना दत्ता ने पिछले एपिसोड में शालिन से पूछा कि क्या उनके और सुंबुल के बीच कुछ पक रहा है? शालिन चौंक गए और उन्होंने हंसते हुए इन रूमर्स को नकार दिया। उन्होंने टीना से कहा कि उनके और सुंबुल के बीच कुछ भी नहीं चल रहा है क्योंकि वो उनसे उम्र में छोटी हैं। शालीन ने कहा, "नहीं यार वो बच्ची है, ये कहां से आया।" अभी पढ़ें Big Boss 16: साजिद खान की एंट्री पर फूटा मंदाना करीमी गुस्सा, एक्ट्रेस छोड़ी इंडस्ट्री इस बीच, जब टीना और शालिन बात कर रहे थे, तब सुंबुल आती हैं और शालीन थोड़ा ऑकवर्ड हो जाते हैं। वह सुंबुल को यह बताने की कोशिश करते हैं कि वह क्या सोच रहे थे। तभी, सुंबुल ने शालिन का हाथ पकड़ा और अपने माथे पर रख दिया, इस पर बाकी दोनों मुस्कुराने लगे। अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.