---विज्ञापन---

Bigg Boss 16 Promo: मंडली पर अर्चना गौतम का टॉर्चर, ऐसे बजाई निमृत की बैंड, देखें वीडियो

Bigg Boss 16 Promo: बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में अब चंद दिन ही रह गए हैं और इससे पहले शो में जबरदस्त माहौल बन गया है। शो के फिनाले में महज 10 दिन का समय रह गया है और इससे पहले घरवालों में आर-पार की लड़ाई शुरू हो चुकी हैं। घर में अब […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 2, 2023 14:29
Share :
Bigg Boss 16 Promo
Bigg Boss 16 Promo

Bigg Boss 16 Promo: बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में अब चंद दिन ही रह गए हैं और इससे पहले शो में जबरदस्त माहौल बन गया है। शो के फिनाले में महज 10 दिन का समय रह गया है और इससे पहले घरवालों में आर-पार की लड़ाई शुरू हो चुकी हैं।

घर में अब केवल सात ही कंटेस्टेंट रह गए हैं और हर कोई फिनाले के लिए जद्दोजहद कर रहा है। फिनाले से पहले कंटेस्टेंट्स को ग्रैंड फिनाले की प्राइज मनी को डबल करने का मौका भी मिला है। इसके लिए बीते एपिसोड में फिर टीम के हिसाब से गेम खेला गया और एक तरफ मंडली और दूसरी तरफ अर्चना-प्रियंका और शालीन की टीम थी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’…पर Tiger के साथ थिरके Akshay Kumar, डांस पर फिदा हो जाएंगे आप, देखें

मंडली पर अर्चना गौतम का टॉर्चर

बता दें कि शो के अपकमिंग एपिसोड के नए प्रोमो में अर्चना गौतम का भयानक टॉर्चर देखने को मिला है। प्रोमो के शुरू में ही अर्चना शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया और एमसी स्टेन को भौकाल दिखाने के लिए सामान इकट्ठा करती नजर आ रही हैं।

इसके बाद वह अपना खेल शुरू करती हैं और सबसे पहले अर्चना प्रियंका और शालीन के साथ मिलकर तीनों के चेहरे पर हल्दी फेंक देती हैं। इसके बाद तीनों शिव, स्टेन और निमृत पर पानी पानी भी फेंक देती हैं। इसके बाद अर्चना और शालीन अपनी धाक जमाने के लिए मंडली के लोगों को टॉर्चर करते हुए उनपर हल्दी का पाउडर रगड़ देती हैं।

और पढ़िए –Mc Stan cries in Bigg Boss 16: आखिर शालीन ने ऐसा क्या कह दिया कि फूट-फूटकर रोए Mc Stan, देखें वीडियो

ऐसे रोईं निमृत कौर अहलूवालिया

प्रोमो में अर्चना का टार्चर यहीं खत्म नहीं हुआ। इसके बाद भी वह मंडली के सदस्यों को नहीं छोड़ती हैं और प्रियंका और शालीन के साथ मिलकर मंडली पर खूब सारा पानी डाल देती है और उनपर हल्दी की बारिश भी करती बैं, जिससे उनकी आंखों में जलन हो सके।

इनका टार्चर यहां भी खत्म नहीं होता और एक आकर निमृत की आंखों में मिर्ची भी डाल देती है, जिससे वह फूट-फूटकर रोने को मजबूर हो जाती है। शो के प्रोमो में स्टेन भी कहते हैं कि आंखे जल रही हैं और इसके जवाब पर अर्चना कहती हैं कि अभी तो आंख में मिर्ची भी डालूंगी। शो का यह प्रोमो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 02, 2023 11:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें