---विज्ञापन---

Bigg Boss 16 Latest Promo: सुंबुल तौकीर ने मान ली पिता की बात, शालीन भनोट को दिखाई दी उनकी ‘औकात’

Bigg Boss 16 Latest Promo: सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियालटी शो ‘बिग-बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में एक बार कुछ दमदार ट्विस्ट्स आने वाले हैं। एक बार फिर से शालीन (Shalin Bhanot) और सुंबुल को (Sumbul Touqeer) आपस में भिड़ते हुए देखा जाएगा। मेकर्स द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट प्रोमो […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 22, 2022 14:12
Share :
Bigg Boss 16 Latest Promo
Bigg Boss 16 Latest Promo: सुंबुल तौकीर ने मान ली पिता की बात, शालीन भनोट को दिखाई दी उनकी 'औकात'

Bigg Boss 16 Latest Promo: सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियालटी शो ‘बिग-बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में एक बार कुछ दमदार ट्विस्ट्स आने वाले हैं। एक बार फिर से शालीन (Shalin Bhanot) और सुंबुल को (Sumbul Touqeer) आपस में भिड़ते हुए देखा जाएगा। मेकर्स द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट प्रोमो ने सोशल मीडिया पर बज्ज हाई कर दिया है।

शालीन सुंबुल की लड़ाई

कलर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर अपकमिंग एपिसोड से एक प्रोमो शेयर किया है, जिसकी शुरुआत में शालीन और सुंबुल (Shalin & Sumbul Fight) को एक साथ घर के अंदर देखा जा सकता है। शालीन को सुंबुल से ये कहते हुए सुना जा सकता है कि इस घर में आप, ‘मैं और टीना ही सबसे ज्यादा ताकतवार हैं, जिसके बाद सुंबुल शालीन पर भड़कते हुए कहती हैं कि मैंने आंख बंद करके आपका साथ दिया मुझे क्या मिला,बेइज्जती।’

---विज्ञापन---

क्लिप में भड़कीं सुंबुल

क्लिप में आगे देखा जा सकता है कि शालीन उनको समझा रहे हैं। साथ ही वो ये भी कहते हैं कि ‘मैं ये बोल रहा हूं कि जब कोई उंगली उठाता है तो अपनों के साथ खड़े रहते हैं।’ इसके बाद सुंबुल उनपर तंज कस्ते हुए कहती हैं कि ‘मुझे मत बताओ कि अपनों के साथ कब खड़ा होना है, मैं उनके साथ खड़ी रहती हूं, जो मेरे साथ खड़े हों, जो मेरी धज्जियां उड़ा दें, पूरी दूनिया के सामने, मैं उनके साथ खड़ी नहीं रहूंगी कभी।’

पिता की सीख आई सुंबुल के काम

इससे पहले भी मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया, जिसमें सुंबुल को कनफेशन रूप में अपने पिता से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। क्लिप में सुना जा सकता है कि सुंबुल उनसे कहते हैं कि, ‘अब टीना और शालीन को उनकी औकात दिखाई बेटा नेशनल टीवी पर।’ इस पर सुंबुल अपने पिता से कहती हैं, ‘आप जो बोल रहे हैं ना मैं वो ही करूंगी।’

सलमान लगा चुके है सुंबुल को फटकार

इससे पहले वाले एपिसोड में सलमान सुंबुल को फटकार लगाते हुए दिखे थे। घर का माहौल देख ऐसा लग रहा है कि इन तीनों के बीच लव ट्रायंगल चल रहा है। कौन किससे प्यार कर रहा है, ये तो पता नहीं पर अक्सर शालीन को लेकर टीना और सुंबुल के बीच घमासान देखने को मिलता है।

फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

लेटेस्ट प्रोमो को देख शो के फैंस ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। एक यूजर ने कमेंट किया- ‘फिर से शालीन आया सुंबुल के पीछे । मैनिपुलेट कर रहा है।’ दूसरे ने कहा- फाइनली कुछ समझी ये लड़की।’ एक अन्य ने कहा- ‘पहली बार सही कहा इसने।’ ऐसी कई प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में आप देख सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Nov 22, 2022 02:12 PM
संबंधित खबरें