---विज्ञापन---

शादी के 1 साल 4 महीने बाद फिर दुल्हन बनने को तैयार टीवी की मशहूर हसीना, वेडिंग कार्ड भी वायरल

Sreejita De Wedding: 'बिग बॉस 16' फेम श्रीजिता डे दूसरी बार शादी करने वाली हैं। अब उनकी शादी कब और किसके साथ होने वाली है वो रिवील हो गया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 8, 2024 17:26
Share :
Sreejita De Wedding
Sreejita De Wedding

Sreejita De Wedding: ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) फेम श्रीजिता डे को लेकर एक बेहद जरूरी खबर सामने आ रही है। श्रीजिता डे टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर फेस हैं। उन्होंने ‘उतरन’ (Uttaran), ‘नजर’ (Nazar), ‘पिया रंगरेज’ (Piya Rangrezz) और ‘शैतानी रस्में’ (Shaitani Rasmein) जैसे शोज में काम किया है। अब टीवी की इस पॉपुलर एक्ट्रेस को लेकर एक दिलचस्प खुलासा हुआ है। श्रीजिता के फैंस जानते हैं कि वो शादीशुदा हैं, एक्ट्रेस ने 1 जुलाई 2023 को जर्मनी में एक चर्च में बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम-पेप (Michael Blohm-Pape) संग शादी की थी।

श्रीजिता डे करने वाली हैं दूसरी शादी?

अब खबर आई है कि शादी के 1 साल 4 महीने बाद वो फिर से दुल्हन बनने वाली हैं। श्रीजिता डे ने खुद अपनी शादी की खबर कंफर्म की है। इतना ही नहीं श्रीजिता डे की दूसरी शादी का कार्ड भी रिवील हो गया है। ऐसे में अब सबके मन में यही सवाल उठ रहा है कि श्रीजिता डे की पहली शादी और पहले पति का क्या हुआ? एक्ट्रेस और उनके पति के बीच सब कुछ ठीक तो है ना? सोशल मीडिया पर तो आज भी वो अपने पति के साथ नजर आ रही हैं तो ऐसे में दूसरी शादी की बात कहां से आई?

---विज्ञापन---

कौन होगा श्रीजिता डे का दूल्हा?

तो आपको बता दें, कहानी में ट्विस्ट ये है कि श्रीजिता डे अपनी शादी के करीब डेढ़ साल बाद फिर शादी रचाएंगी, लेकिन अपने ही पति के साथ। दरअसल, अब श्रीजिता और माइकल क्रिश्चियन रिवाजों से शादी करने के बाद अब इंडियन तरीके से वेडिंग करने वाले हैं। इस बार ये शादी बंगाली रीति-रिवाजों से होगी क्योंकि श्रीजिता खुद भी बंगाली हैं। अब कपल की दूसरी शादी का कार्ड भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

Sreejita De Wedding

श्रीजिता डे की दूसरी शादी का कार्ड लीक

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से इस हफ्ते कौन होगा एविक्ट? एपिसोड से पहले लीक हुआ नाम

---विज्ञापन---

कब है श्रीजिता डे की दूसरी शादी?

इस बार कपल के वेडिंग फंक्शन 2 दिनों तक चलने वाले हैं। 9 और 10 नवंबर को सारा सेलिब्रेशन होने वाला है। इस कार्ड से पता चला है कि 9 नवंबर को दोपहर 2 बजे इनकी मेहंदी सेरेमनी होगी और शाम 7:30 बजे संगीत शुरू हो जाएगा। अगले दिन यानी रविवार 10 नवंबर को सुबह हल्दी होगी और फिर 4 बजे शादी और रात में रिसेप्शन रखा गया है। यानी 2 दिनों तक जश्न ही जश्न होगा।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 08, 2024 05:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें