TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 16: छोटी सरदारनी फेम Nimrat Kaur Aahluwalia होंगी पहली कंटेस्टेंट!

मुंबई: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का आगाज 1 अक्टूबर से होने जा रहा है। सलमान खान स्टारर शो के प्रोमो ने पहले ही फैंस के बीच बज्ज क्रिएट कर रखा है। प्रोमो में होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने खुलासा किया कि बिग बॉस इस सीजन में अपना खुद का गेम खेलेंगे और […]

Bigg Boss 16: छोटी सरदारनी फेम Nimrat Kaur Aahluwalia होंगी पहली कंटेस्टेंट!
मुंबई: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का आगाज 1 अक्टूबर से होने जा रहा है। सलमान खान स्टारर शो के प्रोमो ने पहले ही फैंस के बीच बज्ज क्रिएट कर रखा है। प्रोमो में होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने खुलासा किया कि बिग बॉस इस सीजन में अपना खुद का गेम खेलेंगे और इसका खामियाज़ा सभी को भुगतना पड़ेगा। अभी पढ़ें Bigg Boss 16: सामने आई एक और कंटेस्टेंट की झलक, टीवी वर्ल्ड की ये मशहूर बहू दिखाएंगी अपना गेम वहीं शो के कंटेस्टेंट्स के लेकर भी बड़ा सस्पेंस रखा गया था। लेकिन अब मेकर्स ने धीरे-धीरे हिंट देना शुरू कर दिया है। सोमवार को, निर्माताओं ने शो में एक पहले कंटेस्टेंट की झलक देते हुए एक प्रोमो वीडियो साझा किया, जिसे देखने के बाद नेटिजेंस अनुमान लगा रहे हैं कि वो निमृत कौर अहलूवालिया हैं। प्रोमो वीडियो में एक्ट्रेस को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह टीवी शो की पॉपुलर बहू हैं और एक वकील भी हैं। खैर, इस जानकारी के साथ, नेटिज़न्स अनुमान लगा रहे हैं कि वह कोई और नहीं बल्कि छोटी सरदारनी फेम निमृत कौर अहलूवालिया (Choti Sardarni Fame Nimrat Kaur Aahluwalia) हैं। उन्होंने अपने के इंटरव्यूज में खुलासा किया कि वो पहले एक वकील थीं जो बाद में एक्ट्रेस बन गईं। अभी पढ़ें Rashmika Mandanna Latest Pics: गोल्डन गर्ल बनकर रश्मिका मंदाना लगा रही हैं बोल्डनेस का तड़का, फैंस ने कमेंट्स की लगा दी झड़ी   निमृत के अलावा, सलमान खान के शो के प्रतियोगी के रूप में सुंबुल तौकीर, साजिद खान, जन्नत जुबैर और कई अन्य हस्तियों के नाम इंटरनेट पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। लेकिन अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है। हमने पहले बताया था कि लगभग 18 प्रतियोगी सलमान खान के शो के लेटेस्ट सीज़न का हिस्सा होंगे। अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.