Bigg Boss 16: रियालटी शो 'बिग बॉस 16' के घर में हर दिन नया घमासान देखने को मिलता है। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें इस बार टीना और निमृत को आपस में लड़ते हुए देखा जा सकता है।
क्लिप को देख ऐसा लग रहा है कि टीना खुद को रानी बनाना चाहती थीं, इसलिए वो निमृत के कैप्टन बनने से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आतीं। वहीं निमृत इस डिसीजन से हैरान रह जाती हैं। वीडियो में आगे टीना और निमृत को आपस में बहस करते देखा जा सकता है।
टीना निमृत से कहती हैं कि तुम धोखेबाज और फ्रॉड हो, जिसपर निमृत कहती है कि दिख रहा कितनी दोस्ती है आपकी, चलो, चलो। क्लिप के लास्ट में हम टीना को शालीन से ये कहते सुन सकते हैं कि मुझे सब खत्म करना है, अब निमृत की कैप्टेनसी जाएगी तीन दिन में।
औरपढ़िए - Bigg Boss 16: ‘तीन दिन में जाएगी निमृत की कैप्टेंसी’, टीना ने दी वॉर्निंग
नेटिजेंस ने किया रिएक्ट
क्लिप के साथ कैप्शन दिया गया है, 'निमृत बनी घर की कप्तान, क्या इससे टीना घर में नई टेंशन पैदा करेंगी?' वहीं क्लिप को देख फैंस भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-'सही फैसला लिया शिव।' दूसरे ने कमेंट किया- 'परिवार बिखर गया।' एक अन्य ने लिखा- 'चलो चलो ये निमृत आंटी प्रियंका बनने की कोशिश कर रही।'
औरपढ़िए -मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें