---विज्ञापन---

Bhumi Pednekar के लिए Award से भी बढ़कर है ये तोहफा, आखिर किसने दिया?

Bhumi Pednekar Received Special Gift For Bhakshak: भूमि पेडनेकर को अब किसी स्पेशल इंसान ने एक स्पेशल गिफ्ट दिया है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें मिला ये तोहफा अवॉर्ड्स से भी कीमती और खास है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 19, 2024 12:39
Share :
Bhumi Pednekar Received Special Gift For Bhakshak
भूमि पेडनेकर को स्पेशल इंसान ने दिया स्पेशल गिफ्ट

Bhumi Pednekar Received Special Gift For Bhakshak: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) बॉलीवुड को एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में देती जा रही हैं। एक्ट्रेस लगातार अपनी एक्टिंग से फैंस को इम्प्रेस कर सभी पर अपना जादू चला रही हैं हाल ही में उनकी फिल्म ‘भक्षक‘ (Bhakshak) रिलीज हुई है। इस फिल्म से उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया है। भूमि पेडनेकर को शानदार प्रदर्शन देख फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। इतने सेंसिटिव टॉपिक को उन्होंने जिस शक्तिशाली तरीके से पेश किया है उसके लिए तो उन्हें ढेर सारे अवार्ड्स मिलने चाहिए। लेकिन क्या आप जानते हैं भूमि पेडनेकर को अब इस फिल्म के लिए जो तोहफा मिला है वो कई फिल्म अवार्ड्स से बढ़कर है।

यह भी पढ़ें: एक्टर Harshad Arora ने गुपचुप रचाई सगाई, मंगेतर का Naagin से है खास कनेक्शन

भूमि पेडनेकर को किसने दिया स्पेशल गिफ्ट?

अब खुद एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर खुलासा किया है कि अपनी इस हालिया फिल्म के लिए उन्हें एक खास गिफ्ट मिला है वो भी एक खास शख्स से। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि भूमि पेडनेकर के लिए वो स्पेशल इंसान कौन हैं जिन्होंने अब फिल्म ‘भक्षक’ देखने के बाद एक्ट्रेस को ये स्पेशल गिफ्ट थमा दिया। साथ ही इस गिफ्ट की कीमत एक्ट्रेस की नजरों में किसी भी बड़े अवार्ड से ज्यादा हो गई। अब तो ये जानना ही पड़ेगा कि आखिर एक्ट्रेस का ये गिफ्ट है क्या और उन्हें ये किसने दिया है। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कर दिया है।

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर किया खुलासा

दरअसल, अब ‘भक्षक’ देखने के बाद भूमि पेडनेकर को किसी और ने नहीं बल्कि उनकी मां ने एक स्पेशल गिफ्ट दिया। अब एक्ट्रेस ने इस गिफ्ट के पीछे की इमोशनल स्टोरी भी फैंस के साथ शेयर की है। अपनी मां के साथ एक्ट्रेस ने एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में भूमि की मां उन्हें सिर पर किस करते हुए नजर आ रही हैं। इस बेहद प्यारी तस्वीर के साथ भूमि पेडनेकर ने एक स्पेशल नोट भी लिखा है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मम्मी मुझे हर बार एक गोल्ड कॉइन देती हैं जब भी उन्हें लगता है कि एक एक्टर के तौर पर मैं ग्रो कर रही हूं। भक्षक देखने के बाद, मुझे याद है कि वो कितनी भावुक हो गई थीं और मुझे कहीं न कहीं पता था कि मेरे पास एक और कॉइन आने वाला है।’

बताया दिल छू लेने वाला किस्सा

इसके आगे भूमि ने लिखा, ‘मुझे याद है जब हम वापिस घर जा रहे थे तो किसी ने बात नहीं की। एक बार जब हम घर पहुंचे समीक्षा ने मुझसे बात करना शुरू किया और उसकी आंखों से बस आंसू बहने लगे। उसने कहा- ये फिल्म आपके लिए जो करती है उससे कहीं आगे है, उन बच्चों के साथ ये क्या करती है ये उस बारे में है। हम उन्हें दोबारा फेल होने नहीं दे सकते।’ भूमि ने फिर कहा- आज मेरे पास मां के दिए हुए सात कॉइन्स हैं। कोई भी अवॉर्ड उससे बड़ा नहीं जो मुझे मेरी फैमिली से मिला है।’ इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी मां और बहन को टैग कर उन्हें अपना सबसे बड़ा चेअरलीडर और क्रिटिक होने के लिए शुक्रिया अदा किया है।

HISTORY

Written By

Ishika Jain

First published on: Feb 15, 2024 02:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें