---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bhool Chuk Maaf Trailer: राजकुमार राव के लिए शादी बनी मुसीबत, एक ही दिन में अटक कर रह गई कहानी

'भूल चूक माफ' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये ट्रेलर काफी एंटरटेनिंग है। कहानी में राजकुमार राव टाइम लूप में फंसे हुए हैं। उनके लिए शादी मुसीबत बन गई है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Apr 10, 2025 14:58
bhool chuk maaf
bhool chuk maaf File Photo

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अपकमिंग रोमांटिक फैंटेसी कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 2 मिनट 50 सेकंड के इस ट्रेलर में आपको हंसने के कई मौके मिलेंगे। राजकुमार एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में वो रंजन के किरदार में हैं, जो तितली (वामिका) से शादी करना चाहता है। ये दोनों घर से भाग जाते हैं और पुलिस स्टेशन से ट्रेलर की शुरुआत होती है। जहां पुलिस वाले इन दोनों के घरवालों को समझाते हैं कि इससे पहले दोनों दोबारा भागें इनकी शादी करवा दो।

महादेव को मजेदार रिश्वत देते दिखे राजकुमार राव 

लड़की के घरवाले शादी के लिए मान तो जाते हैं, लेकिन एक शर्त रख देते हैं कि 2 महीने में सरकारी नौकरी ले आओ तो तितली तुम्हारी। ये सुनकर राजकुमार राव दंग रह जाते हैं और कहते हैं 2 महीने में गैस का सिलेंडर नहीं भरता, तो 2 महीने में क्या होगा? इसके बाद कई फनी सीन ट्रेलर में देखने को मिले हैं। कई मजेदार डायलॉग्स ट्रेलर में सुनने को मिले। वहीं, शादी करने के लिए राजकुमार राव महादेव के मंदिर में घुटने टेककर उनसे मन्नत मांगते हैं। वो सीन आपको हंसने पर मजबूर कर देगा।

---विज्ञापन---

टाइम लूप में फंसी जिंदगी

भगवान से सरकारी नौकरी के बदले वो जो शर्तें रखते हैं, वो आगे जाकर उनके लिए मुसीबत बनने वाली है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि राजकुमार राव की सरकारी नौकरी तो लग गई है, लेकिन शादी नहीं हो पा रही है। वो एक तारीख पर अटक कर रह गए हैं और रोज सिर्फ उनकी हल्दी ही हो रही है। टाइम लूप में चल रही कहानी में उन्हें रोज हल्दी लगाई जा रही है और शादी का दिन आ ही नहीं रहा। बार-बार चीजें रिपीट पर होते देख उनका दिमाग खराब होगा और ऑडियंस को खूब मजा आएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Chhaava ओटीटी पर कब और कहां देगी दस्तक? रिलीज को लेकर हुई ऑफिशियल अनाउंसमेंट

आजमाया हर हथकंडा

इसके बाद वो डॉक्टर, भगवान, पंडित, तांत्रिक सबका सहारा लेते हैं और कुछ नहीं होता, तो पानी में भी छलांग लगा देते हैं। फिर भी 15 दिन तक उनकी शादी का दिन आता ही नहीं और फिर उन्हें कोई कहता है कि शायद उनसे अनजाने में किसी का दिल दुख होगा। ये सुनते ही शादी के लिए उतावले होकर वो सभी से माफी मांगने में जुट जाते हैं। अब वो शादी का दिन आता है या नहीं? उसके लिए फिल्म देखनी होगी।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 10, 2025 02:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें