भोजपुरी सिनेमा की यूट्यूब क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ उनकी जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. उनके गाने और फिल्में हिट रहती है. साथ ही जोड़ी भी स्क्रीन पर हिट रही है. दोनों की जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हो जाते हैं. ऐसे में अब आम्रपाली दुबे ने एक किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि एक बार उनकी जान आफत में पड़ गई थी. लोग उनके पीछे पड़ गए थे.
दरअसल, आम्रपाली दुबे हाल ही में 'द लल्लनटॉप' के इवेंट में शिरकत की थी. इस दौरान अभिनेत्री ने इंडस्ट्री के साथ ही करियर तक पर बात की. आम्रपाली ने इसी बीच एक डरावना फैन मोमेंट शेयर किया. इस बातचीत में एक्ट्रेस से पूछा गया था कि उन्होंने कभी ऐसा फैन मोमेंट फेस किया, जो दिमाग से ना निकलता हो? इस पर आम्रपाली दुबे ने अपनी डेब्यू फिल्म का किस्सा सुनाया.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘माफ नहीं करूंगी…’, गोविंदा के अफेयर पर सुनीता आहूजा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘खुखरी निकाल दूंगी’
---विज्ञापन---
जब पीछे पड़ गए थे 20-25 बाइकर्स
भोजपुरी एक्ट्रेस ने बताया, 'दरअसल दो किस्से हैं. जब भी मैं इसके बारे में सोचती हूं तो अरे बाप रे. 2014 में मेरी पहली फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और ये 50 हफ्तों तक चली थी. इस पर मैं और निरहुआ 50 दिन कंप्लीट होने पर थिएटर पहुंचे दर्शकों का धन्यवाद करने के लिए तो शायद से सीतमढ़ी में गए थे. वहां पर सिनेमाघर में बहुत भीड़ थी. हम निकल रहे थे. वहां से निकले तो हमारी गाड़ी के पीछे 20-25 बाइक. लगभग हमको 10-12 किलोमीटर तक फॉलो किए. हम लोग उम्मीद कर रहे थे कि हम लोग सुरक्षित पहुंच जाएं और वो लोग भी सुरक्षित रहें.'
यह भी पढ़ें: ‘कार्ड भी छप गए…’, तीसरी बार शादी के बंधन में बंधेंगे पवन सिंह? महिमा सिंह संग लिंकअप पर तोड़ी चुप्पी | Bhojpuri Talk
फिर सड़क पर पड़ा था लड़का…
आम्रपाली दुबे आगे कहती हैं, 'जैसे-जैसे आगे बढ़े. वैसे-वैसे देखा कि भीड़ खत्म हो रही थी. उसके बाद 30 किलोमीटर जाते-जाते हम सब चिल हो गए थे कि चलो अब कुछ नहीं है. फिर हमने रोड पर देखा कि कुछ था. फिर जैसे ही उसके नजदीक पहुंचे तो देखा कि रोड पर बाइक पड़ी है और लड़का सड़क पर गिरा पड़ा है. हमने सोचा कि रोड पर लेटा है कहीं एक्सीडेंट तो नहीं हो गया फिर हमने देखा कि उसने शॉर्टकट लेकर पहले ही आकर रोड पर पड़ा था. सिर्फ इसलिए कि हमारे साथ उसे फोटो चाहिए थी. उसने फेक एक्सीडेंट किया था क्योंकि उसे सेल्फी चाहिए थी.'
आपको बता दें कि निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी इस फिल्म से हिट हो गई थी और दोनों ने इसके बाद 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और आज भी दोनों स्क्रीन पर हिट हैं.