TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Bhojpuri Song: माही श्रीवास्तव पर आया राकेश तिवारी का दिल, फिर यूं किया हिरोइन को इंप्रेस

Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार सिंगर राकेश तिवारी (Rakesh Tiwari) ने भी दूसरे कलाकारों की तरह भोजपुरी गाना रिलीज किया है, जो सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक हर जगह खूब धमाल मचा रहा है। गाने का नाम है ‘कवना कालेज मे पढ़ेलु’ (Kawana College Me Padhelu) गाने के वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस […]

Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार सिंगर राकेश तिवारी (Rakesh Tiwari) ने भी दूसरे कलाकारों की तरह भोजपुरी गाना रिलीज किया है, जो सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक हर जगह खूब धमाल मचा रहा है। गाने का नाम है ‘कवना कालेज मे पढ़ेलु’ (Kawana College Me Padhelu) गाने के वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Srivastava) राकेश के अपोजिट नजर आ रही हैं। वीडियो में माही को कॉलेज गर्ल के रूप में दिखाया गया है और राकेश उनके प्यार में पड़ जाते हैं। राकेश हाथों में फूल लिए उन्हें प्रपोज करते नजर आ रहे है। हालांकि, माही उन्हें घास भी नहीं डालती हैं। गाने में आवाज दिया है राकेश तिवारी और शिल्पी राज ने। बोल लिखे हैं बिट्टू विद्यार्थी ने। म्यूजिक अजय सिंह ए जे के हैं। वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए इस वीडियो को अब तक 2 लाख 30 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---