Bhojpuri Song: आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में हिट मानी जाती हैं। जहां खेसारी लाल यादव को भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार माने जाते हैं वहीं आम्रपाली दुबे भी अपने स्टारडम के लिए जानी जाती हैं। आम्रपाली और खेसारी लाल यादव की मूवी 'डोली सजा के रखना' (Doli Saja Ke Rakhna) का गाना सामने आया है। सॉन्ग रिलीज होते ही छा गया है।
लेटेस्ट सॉन्ग 'पिया जी के मुस्की' (Piya Ji Ke Muski) में आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव की रोमांटिक केमेस्ट्री नजर आ रही हैं। आम्रपाली दुबे मैरून लहंगे में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस देसी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं दूसरी तरफ खेसारी लाल भी कुर्ता पजामा में जंच रहे हैं। खेसारी और आम्रपाली का बिंदास अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
अभीपढ़ें– जल्द होगी केएल राहुल-आथिया शेट्टी की शादी! वेडिंग वेन्यू फाइनल
इस सॉन्ग की बात करें तो खेसारी और आम्रपाली की मूवी 'डोली सजा के रखना' का गाना है। जिसे प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज में गाया है। खबर लिखे जाने तक यूट्यूब पर इस गाने को 1,355,223 व्यूज मिल चुके हैं। फैंस के बीच इस सॉन्ग को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
अभीपढ़ें– मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें