---विज्ञापन---

Bhediya Teaser: हॉरर कॉमेडी की पहली झलक आई सामने, पूरा ट्रेलर इस दिन होगा लॉन्च

मुंबई: वरुण धवन (Varun Dhawan) की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya Teaser) का टीजर आखिरकार सामने आ गया है। इस फिल्म को लेकर फैंस का बज्ज कबसे हाई था। अब जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी किया जाएगा, जिसकी रिलीज डेट अनाउंस करने के लिए वरुण ने एक वीडियो जारी किया है। […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Sep 30, 2022 14:52
Share :
Bhediya
Bhediya

मुंबई: वरुण धवन (Varun Dhawan) की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya Teaser) का टीजर आखिरकार सामने आ गया है। इस फिल्म को लेकर फैंस का बज्ज कबसे हाई था। अब जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी किया जाएगा, जिसकी रिलीज डेट अनाउंस करने के लिए वरुण ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें फिल्म की पहली झलक भी देखने को मिल रही है।

अभी पढ़ें Adipurush First look poster: सामने आई प्रभास की पहली झलक, इस दिन जारी होगा टीजर

---विज्ञापन---

टीजर निर्देशक अमर कौशिक की क्रिएचर-कॉमेडी की दुनिया में एक झलक देती है। एक धमाकेदार रैप की धुन पर सेट, एक मिनट का टीज़र काफी भयावह भी दिख रहा है और दिलचस्प भी। टीजर की शुरुआत एक अंधेरी काली रात से होती है। इसके बाद जंगल के बीचो-बीच स्थित एक घर की झलक देखने को मिलती है और इसके बाद नजर आता है ‘भेड़िया’।

वीडियो में एक आदमी को जंगल में एक भेड़िये द्वारा पीछा करते हुए देखा जा सकता है, जबकि लोगों का एक समूह प्रार्थना कर रहा है तभी वहां मौजूद आग एक भेड़िये का रूप लेती है और अंत में, एक भेड़िया दरवाजे को तोड़कर निकलता है और स्क्रीन पर भेड़िया लिखा हुआ नजर आता है। फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट कृति सेनन (Kriti Sanon) नजर आएंगी।

---विज्ञापन---

 

अभी पढ़ें Ae Pagli Song Out: लव बर्ड्स के लिए बेहद खास है ‘मजा मा’ का नया गाना ‘ऐ पगली’, देखें वीडियो

टीजर तो जारी करते हुए वरुण धवन ने लिखा, ‘बनेंगे इंसान उसका नाश्ता’ भेड़िया का ट्रेलर 19 अक्टूबर 2022 को रिलीज होने जा रहा है।’ बता दें, इस दिन वरुण इंडस्ट्री में अपने 10 साल पूरे कर रहे हैं। एक्टर ने 2012 में करण जौहर की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

पढ़ें: बॉलीवुड के ताजा समाचार E24 Bollywood पर भी

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Sep 30, 2022 11:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें