TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Bharti Singh ने क्या सच में कराया दूसरे बच्चे का जेंडर चेक? कॉमेडियन ने कर दिया खुलासा

Bharti Singh: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती हैं. इन दिनों कॉमेडियन अपनी दूसरी बार मां बनने की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में भारती सिंह ने फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी.

Bharti Singh. image credit- instagram

Bharti Singh: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. हाल ही में भारती सिंह ने अपने फैंस से साथ दूसरी बार मां बनने की खुशखबरी को शेयर किया है. जबसे भारती सिंह के चाहने वालों को ये न्यूज मिली है, तो सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनके दूसरे बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अफवाहें सुनने में आई थी कि भारती ने अपने दूसरे बच्चे का जेंडर विदेश में चेक करा लिया है, लेकिन अब भारती ने खुद इन रूमर्स पर चुप्पी तोड़ दी है.

भारती सिंह ने किया खुलासा

दरअसल, हाल ही में भारती सिंह ने अपना नया व्लॉग शेयर किया है. इस व्लॉग में भारती सिंह कह रही हैं कि बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो मुझे मैसेज कर रहे हैं कि आप विदेश में हैं, आप चेक करवा लें, लेकिन हम नियम के खिलाफ नहीं जाएंगे. मैं और हर्ष, हम दोनों ही अच्छा कमा रहे हैं, इसलिए भगवान बेटा दे या फिर बेटी, हम उसका आदर करते हैं. भारती ने आगे कहा कि हमारे परिवार ने भी हमें ऐसा कुछ करने के लिए नहीं कहा हैं फिर हम ये सब क्यों करें?

---विज्ञापन---

क्या बोलीं कॉमेडियन?

भारती ने आगे कहा कि हमें चेक नहीं करवाना है, भगवान को जो देना होगा दे देगा, फिर चाहे वो लड़की हो या फिर लड़का. मैं फिर कहती हैं कि लड़का हो या लड़की हमें हेल्दी बच्चा चाहिए. हालांकि, मैं जानती हूं, जो लोग प्यार करते हैं, वो समझते हैं, जो भी होगा देखा जाएगा? भारती सिंह अपने व्लॉग में क्लियर कर देती हैं कि उन्होंने कोई भी चेक नहीं करवाया है और उन्हें बेटा या बेटी दो भी होगा वो स्वीकार है.

---विज्ञापन---

इंस्टाग्राम पर शेयर की थी पोस्ट

गौरतलब है कि हाल ही में भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एक पोस्ट के जरिए फैंस को ये खुशखबरी दी थी कि वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं. जैसे ही फैंस को ये न्यूज मिली तो सभी खुश हो गए थे. बता दें कि इसके पहले भारती सिंह और हर्ष का एक बेटा है, जिसका नाम गोला (लक्ष्य) है. भारती अक्सर गोले के साथ स्पॉट होती रहती हैं. फैंस गोला को भी बेहद प्यार करते हैं.

यह भी पढ़ें- चाइल्ड आर्टिस्ट से करियर की शुरुआत, नानी के लिए बनाया गाना, TV की वो एक्ट्रेस, जिन्होंने 12वीं के एग्जाम देते हुए की थी शूटिंग


Topics:

---विज्ञापन---