---विज्ञापन---

Bhaiyya Ji Trailer: Manoj Bajpayee के 5 डायलॉग, 3 सीन बेहतरीन, 91 हजार से ज्यादा मिले चुके व्यू

Bhaiyya Ji Trailer: 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के बाद मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म 'भैया जी' का दमदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। ट्रेलर में एक बार फिर एक्टर जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। आइए जानते हैं ट्रेलर के दमदार डायलॉग और सीन के बारे में...

Edited By : Jyoti Singh | Updated: May 9, 2024 19:43
Share :
Bhaiyya Ji Trailer Out.

Bhaiyya Ji Trailer: अब निवेदन नहीं नरसंहार होगा.. नरसंहार… जी हां, लंबे इंतजार के बाद देसी सुपरस्टार मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की फिल्म ‘भैया जी’ (Bhaiyya Ji) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को हिट्स म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। 2 मिनट 36 सेकंड के इस ट्रेलर में मनोज बाजपेयी का एक बार फिर पुराना अंदाज देखने को मिल रहा है। आज हम आपको ‘भैया जी’ ट्रेलर के 5 दमदार डायलॉग और 3 बेहतरीन सीन के बारे में बताएंगे जो आपको फिल्म देखने के लिए मजबूर कर सकते हैं।

भैया जी के 5 दमदार डायलॉग

1. ट्रेलर की शुरुआत होती है ‘भैया जी कौन हैं?’ से जिसके बाद दमदार डायलॉग आता है ‘सत्ता पक्ष को विपक्ष और विपक्ष को सत्ता पक्ष करने में मास्टरमाइंड हैं भैया जी।’

---विज्ञापन---

2. उनके फावड़े ने हजारों कुकर्मियों का इस संसार से मुक्त किया है।

3. एक समय था जब कुकर्मी उनकी कहानियां सुनकर कुकर्म त्याग देता था, उस समय सरकार वही थे, प्रजा वही थे, कानून भी वही थे।

---विज्ञापन---

4. भैयाजी रॉबिन हुड नहीं बल्कि रॉबिन हुड के बाप हैं। अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए वो अपने दुश्मनों को चुन-चुन कर मारेंगे।

5. अब निवेदन नहीं नरसंहार होगा.. नरसंहार…

यह भी पढ़ें: ‘Dehiya Ke Garmi’ से ‘Bati Kat Gaya Re’ तक, Youtube में टॉप पर ट्रेंड हो रहे 5 भोजपुरी गाने

3 दमदार सीन

1. ‘भैया जी’ के ट्रेलर में सीन भी काफी दमदार हैं। एक सीन में जब मनोज बाजपेयी यानी भैया जी एंट्री जीप में बैठकर एंट्री आते हैं तो चारों ओर बंदूक से फायरिंग करते हुए उनका वेलकम किया जाता है। ये सीन आपको काफी जबरदस्त लगने वाला है।

2. एक अन्य सीन में मनोज बाजपेयी अपने दुश्मनों को धूल चटाते हैं, जिसमें उनका एक्शन देखकर एक बार आपको विद्युत जामवाल की याद आ जाएगी।

3. चाहें रेलवे स्टेशन हो या फिर फ्लाई ओवर हर जगह मनोज बाजपेयी का दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है।

कुल मिलाकर कहा जाए तो ‘भैया जी’ के ट्रेलर में एक्शन के साथ-साथ डायलॉग भी काफी दमदार रखे गए हैं। वहीं आपको कहानी का कुछ हिस्सा इमोशनल भी कर देगा। फैमिली मैन मनोज बाजपेयी को एक बार फिर एक्शन करते देखना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। ट्रेलर देखकर आपको एक बार ‘सत्या’ के भिकू म्हात्रे की याद आ जाएगी। बदला, एक्शन और इमोशन से भरपूर भैयाजी अपने भाई की मौत का बदला लेने आ गया है। बता दें कि मनोज बाजपेयी की ये फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Tags- Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: May 09, 2024 05:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें