TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

खुद की स्पेशल टॉयलेट सीट लेकर सफर करती हैं ये सुपरस्टार, लाखों होता है खर्च

Beyonce Pays For Toilet Seats: हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस बियॉन्से नॉलेस (Beyonce Knowles) अपने गानों और डांस को लेकर काफी पसंद की जाती हैं। उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग भी है। बियॉन्से अपने गानों के साथ-साथ अपनी यूनिक आदतों कों लेकर भी जानी जाती हैं। उनकी एक ऐसी ही आज है टॉयलेट सीट् पर लाखों रुपये खर्च […]

Beyonce Pays For Toilet Seats

Beyonce Pays For Toilet Seats: हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस बियॉन्से नॉलेस (Beyonce Knowles) अपने गानों और डांस को लेकर काफी पसंद की जाती हैं। उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग भी है। बियॉन्से अपने गानों के साथ-साथ अपनी यूनिक आदतों कों लेकर भी जानी जाती हैं। उनकी एक ऐसी ही आज है टॉयलेट सीट् पर लाखों रुपये खर्च करना। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बियॉन्से के अपने वर्ल्ड टूर के दौरान खुद की टॉयलेट सीट ले जाती हैं। उनकी टीम भी सिंगर की इस आदत का खास ध्यान रखती है। साथ ही उनको इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि बियॉन्से की टॉयलेट सीट को कोई और यूज न कर सके।

 

---विज्ञापन---

और पढ़ें – स्प्रिंग रोल खाने ही वाला था शख्स तभी हाथ पर आ गया केंचुआ, लोगों ने बताया Fake

---विज्ञापन---

 

इसके अलावा उनकी टीम को इस बात का भी खास ख्याल रखना पड़ता है कि सिंगर को किसी और की टॉयलेट सीट का इस्तेमाल न करना पड़े। बियॉन्से इन टॉयलेट सीट्स के लिए हजारों डॉलर खर्च करती हैं, जिससे वो दुनिया भर में कहीं भी जाए हर जगह अपनी टॉयलेट सीट ले जा सके।

यह भी पढ़ें: Bollywood से ज्यादा Tollywood में पैसा छाप रहे हैं Sanjay Dutt!

खास बॉक्स में जाती है Beyonce की टॉयलेट सीट

उनकी टीम इस टॉयलेट सीट को लेकर जाने के लिए एक खास बॉक्स का इस्तेमाल करती है, जिस पर लिखा होता है “बियॉन्से टॉयलेट सीट” (Beyonce Toilet Seat)। 41 साल की बियॉन्से टूर पर उसको ले जाने के लिए एक कस्टमाइज्ड गोल्फ बग्गी भी इस्तेमा करती हैं, जिसे ब्लैक शीटों से ढ़का जाता है, जिससे उसकी पहचान छिपी रहे।

Beyonce Toilet Seat

Beyonce की रखती है उनकी हर चीज का ख्याल

इस बारे में जानकारी देते हुए उनकी टीम एक सोर्स ने बताया कि ‘बियॉन्से एक अभूत कलाकार हैं और असल में वो कुछ भी मांग सकती हैं। उनकी टीम उन्हें उनके आराम की चीजें देने के लिए बहुत मेहनत भी करते हैं’। साथ ही उन्होंने बताया कि ‘उनके टूर रोडिज़ ने सब कुछ देखा है इसलिए उनके लिए ये कोई बड़ी चीज नहीं है, लेकिन जो लोग उनके ब्रांडेड बर्तन को देखते हैं उन्हें हंसी आती है’।


Topics:

---विज्ञापन---