---विज्ञापन---

देश के जवानों की मौत पर… जश्न? Bastar- The Naxal Story के टीजर में दिखा Adah का देश के लिए प्यार और जोश

Bastar- The Naxal Story Teaser Out: अदा शर्मा एक बार फिर से अपनी आने वाली फिल्म 'बस्तर-द नक्सल स्टोरी' से लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 6, 2024 14:18
Share :
Bastar The Naxal Story
Bastar The Naxal Story का टीडर आउट। फोटो आभार- यूट्यूब

Bastar- The Naxal Story Teaser Out: इन दिनों अभिनेत्री अदा शर्मा अपनी आने वाली फिल्म ‘बस्तर-द नक्सल स्टोरी’ (Bastar The Naxal Story) को लेकर चर्चा में है। लोगों को बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है और अब इसका टीजर भी जारी कर दिया गया है। 1 मिनट 15 सेकेंड के टीजर में अदा का वो रूप देखने को मिल रहा है, जो शायद ‘द केरला स्टोरी’ में देखने को नहीं मिला। जी हां, अदा ने एक बार फिर से अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया है।

यह भी पढ़ें- भरोसा और वादा छिपा रहा कई अंधेरे राज, क्या दिल और दिमाग का हिसाब कर पाएगा कर्म? Karmma Calling…

---विज्ञापन---

अदा का दमदार अवतार

सनसाइन पिक्चर के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपकमिंग फिल्म ‘बस्तर-द नक्सल स्टोरी’ का टीजर जारी किया गया है, जो एक मिनट 15 सेकेंड का है। इस छोटी-सी टीजर वीडियो क्लिप को देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे, क्योंकि इसमें अदा की दमदार आवाज उनको उनके किरदार में फिट होने के लिए बहुत मदद कर रही है। अदा का हौंसला और देश के लिए उनका प्यार इस टीजर वीडियो में साफ झलक रहा है।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर छाया टीजर

‘द केरला स्टोरी’ के बाद अब ‘बस्तर-द नक्सल स्टोरी से अदा एक बार फिर से पर्दे पर एंट्री के लिए तैयार है। टीजर वीडियो में अदा नक्सलियों के असली चेहरे से पर्दा हटाती नजर आ रही है, जैसे ही इस फिल्म के टीजर को रिलीज किया गया, तो ये सोशल मीडिया पर छा गया।

अदा ने भी शेयर किया टीजर वीडियो

इस टीजर वीडियो को खुद अदा शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि बेगुनाह लोगों के खून से लाल रंग की कहानी, कैप्चर द अनटोल्ड स्टोरी- बस्तर- नक्सली कहानी, टीजर आउट। वहीं, अगर टीजर की बात करें तो इसकी शुरूआत अदा से होती है और वो अपनी दमदार आवाज में डायलॉग्स को पूरा करती है। अदा अपनी दमदार आवाज में अपनी बात कहती है।

adah sharma

adah sharma

यूजर्स कर रहे ऐसे रिएक्ट

अदा के इस पोस्ट पर अब यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि देश के गद्दारों को ये सीन खूब चुभेगा, ये फिल्म द केरला स्टोरी से भी ज्यादा हिद होगी। दूसरे यूजर ने लिखा कि बहुत शानदार और दमदार, आपकी एक्टिंग बहुत अच्छी होती है। तीसरे यूजर ने लिखा कि ये बहुत ही ज्यादा छाएगी। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस पोस्ट पर कर रहे हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। लोगों को फिल्म के लिए बेकरारी है और ये फिल्म 15 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की तरह अदा इस फिल्म से एक बार फिर धमाका करने के लिए तैयार है। देखने वाली बात होगी कि अदा की ये फिल्म क्या कमाल करेगी? हालांकि उम्मीद की जा रही है कि ‘द केरला स्टोरी’ की तरह ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाएगी। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म क्या रिकॉर्ड बनाएगी?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 06, 2024 02:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें