---विज्ञापन---

चंद्रयान-3 से भी बड़े बजट की फिल्म ने दुनिया भर में कमाए 10 हजार करोड़, लेकिन भारत में हो गई Flop; जानें क्यों

कई बार देखने को मिलता है कि कई फिल्में लोगों का दिल जीत लेती हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि कोई हिट फिल्म किसी क्षेत्र विशेष या खास जगह पर अपना जलवा नहीं बिखेर पाती है। जहां दूसरी जगह से वह बंपर कमाई कर लेती है, वहीं खास जगह पर बुरे ढंग […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 15, 2023 19:17
Share :

कई बार देखने को मिलता है कि कई फिल्में लोगों का दिल जीत लेती हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि कोई हिट फिल्म किसी क्षेत्र विशेष या खास जगह पर अपना जलवा नहीं बिखेर पाती है। जहां दूसरी जगह से वह बंपर कमाई कर लेती है, वहीं खास जगह पर बुरे ढंग से पिटते हुई जाती है।

कुछ ऐसा ही हुआ है हॉलीवुड की फिल्म बार्बी का। आपको बता दें कि इस फिल्म को 826 करोड़ रुपए से बनाया गया है। लेकिन ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक भारत में नहीं चल पाई है। ये भी पता होगा कि कई हॉलीवुड फिल्में भारत में सुपरहिट रहती हैं। वहीं, कई फिल्में तो लगभग 100 करोड़ रुपए तक की कमाई भी कर चुकी हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की Jawan में कैमियो के लिए Deepika Padukone ने चार्ज किए कितने करोड़? उठा एक्ट्रेस की फीस से पर्दा

लेकिन कुछ फिल्मों को ट्रोलिंग के कारण लोगों की नाराजगी का शिकार होना पड़ा है, लेकिन भारत में इस फिल्म को लेकर ज्यादा क्रेज लोगों में नहीं दिखा। हालांकि रिलीज डेट से पूर्व कहा जा रहा था कि फिल्म को लोगों का भरपूर प्यार मिलेगा। बड़ी तादाद में लोगों ने फिल्म देखने के लिए पिंक आउटफिट्स को भी खरीदा है, लेकिन दावा हकीकत में कुछ और ही बनकर आया।

---विज्ञापन---

भारत में कमाए हैं सिर्फ 45.5 करोड़

अगर दुनियाभर की बात करें, तो फिल्म वर्ल्डवाइड तौर पर 10 हजार से अधिक कमा चुकी है। अगर भारत की बात करें, तो फिल्म की कमाई केवल साढ़ 45 करोड़ तक ही सिमटी रही है। कई स्टार्स ने भी इस बात को लेकर विरोध जताया था कि आखिर किन कारणों से फिल्म को पीजी 13 रेटिंग के अंदर डाला गया है।

यह भी पढ़ें: मां के नाम से इज्जत मिली पर काम नहीं…, Salman Khan की एक्ट्रेस को लेकर बेटी का चौंकाने वाला खुलासा

चंद्रयान 3 का बजट है 615 करोड़

अगर हम बात करें चंद्रयान 3 की तो इस फिल्म का बजट इससे भी अधिक रहा है। आपको पता होगा कि चंद्रयान 3 पर केवल 615 करोड़ रुपए का ही खर्चा आया है, जोकि बार्बी की लागत से कहीं कम है। इससे पहले ये भी चर्चा योग्य है कि अभिनेता जय भानुशाली और एक्ट्रेस जूही परमार ने फिल्म बार्बी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

दोनों का गुस्सा इस बात को लेकर था कि आखिर किन कारणों से फिल्म को पीजी 13 सर्टिफिकेट दिया गया था। आपको बता दें कि इसके पीछे फिल्म में अभद्र भाषा होने की बातें भी सामने आ रही हैं, लेकिन हकीकत क्या है, ये कहा नहीं जा सकता।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 15, 2023 06:57 PM
संबंधित खबरें