TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Bigg Boss फेम Bandgee Kallra को सता रहा किस बात का डर? BJP से मांगी मदद

Bandgee Kallra: बंदगी कालरा के घर में हुई चोरी के 2 दिन बाद भी पुलिस ने कोई जांच नहीं की। एक्ट्रेस का अब गुस्सा फूट पड़ा है। एक्ट्रेस ने BJP को टैग करके मदद मांगी है।

Bandgee Kallra
'बिग बॉस' फेम बंदगी कालरा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर रिवील किया था कि उनके घर में चोरी हो गई है। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे दरवाजे तोड़कर चोर घर में घुसे और कैश और बाकी कीमती सामान चोरी कर लिया। इसके बाद एक्ट्रेस ने कंप्लेंट तो की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में बंदगी कालरा ने सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाई थी। अब उनका नया पोस्ट सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस डरी हुई लग रही हैं।

बंदगी ने BJP से क्यों मांगी मदद?

बंदगी कालरा ने अब सबके सामने BJP से मदद मांगी है। एक्ट्रेस को एक बात की चिंता सता रही है, जिसे लेकर उन्होंने पोस्ट लिखा है। अब बंदगी कालरा ने चोरी के 2 दिन बाद का अपडेट दिया है। इसमें एक्ट्रेस ने बताया है कि कार्रवाई कितनी आगे बढ़ी है? आपको बता दें, अपने इस पोस्ट में बंदगी कालरा ने काफी भड़ास निकाली है। अपने पुराने पोस्ट को शेयर करते हुए बंदगी कालरा ने आगे की डिटेल दी है।

एक्ट्रेस के घर हुई चोरी की नहीं हो रही जांच

एक्ट्रेस ने लिखा, 'अपडेट- 2 दिन बाद! 2 दिन से ज्यादा हो गए हैं और ये बहुत शर्म की बात है कि उन्होंने कुछ भी नहीं किया! कोई जांच नहीं, ना ही लोगों को बुलाया गया, ना कैमरे की फुटेज की जांच की गई। BJP मुझे मदद चाहिए! मुझे नहीं पता कि वो किस बात का इंतजार कर रहे हैं? जब मेरा पर्सनल डेटा लीक हो जाएगा, तब वो कार्रवाई करेंगे?' एक्ट्रेस ने यहां साफ-साफ बताया है कि इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी पुलिस इस मामले में कोई एक्शन नहीं ले रही है। [caption id="attachment_1204454" align="aligncenter" ] Bandgee Kallra[/caption] यह भी पढ़ें: ‘हर कोई सेल्फिश है…’, क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर क्यों बोले Arjun Kapoor?

बंदगी कालरा को है पर्सनल डेटा लीक होने का डर

दूसरी तरफ चोरों ने बंदगी कालरा के घर में लगा कैमरा SD के साथ चोरी कर लिया, ऐसे में एक्ट्रेस को पर्सनल डेटा लीक होने का डर सता रहा है। हैरानी की बात है कि एक्ट्रेस बोल-बोलकर थक गई हैं, लेकिन कोई भी उनकी मदद नहीं कर रहा। आपको बता दें, बंदगी कालरा ने रिवील किया था कि उन्होंने अपनी बहन की शादी के लिए काफी कैश घर पर रखा हुआ था, जो गायब हो चुका है। ऐसे में एक्ट्रेस काफी मुसीबत में हैं।


Topics:

---विज्ञापन---