---विज्ञापन---

मशहूर डायरेक्टर के साथ हुआ सड़क हादसा, पत्नी होने वाली थीं अपाहिज, फिर भी भगवान से नहीं की प्रार्थना

Director Who is Atheist: साउथ इंडस्ट्री के एक ऐसे डायरेक्टर हैं जिनकी हाल ही में नेटफ्लिक्स पर एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई है। इस सीरीज में निर्दशक की लाइफ से जुड़े कई खुलासे हुए हैं। इसी कड़ी में एक खुलासा ऐसा भी है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। क्या है वो खुलासा और कौन हैं ये डायरेक्टर देखिए इस रिपोर्ट में।

Edited By : Himanshu Soni | Aug 4, 2024 07:00
Share :
Modern Masters: SS Rajamouli
Modern Masters: SS Rajamouli

Modern Masters: मॉडर्न वर्ल्ड के बेहतरीन निर्देशकों की बात करें तो इसमें एक नाम जरूर शामिल होता है और वो हैं एसएस राजामौली का। बाहुबली जैसी शानदार फिल्म देने वाले डायरेक्टर इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। दरअसल साउथ के बेहतरीन डायरेक्टर एसएस राजामौली की जिंदगी पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री ‘मॉर्डन मास्टर्स एसएस राजामौली’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हैं। इसे दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिल रही है। हालांकि, इन सब के बीच डायरेक्टर अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चों में बने हुए हैं। राजामौली का हाल ही में दिया बयान अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

भगवान से कभी प्रार्थना नहीं करते राजामौली

---विज्ञापन---

ये बात सुनने में थोड़ी अजीब है लेकिन एसएस राजामौली भगवान में विश्वास नहीं रखते हैं। साल 2009 में आई फिल्म ‘मगधीरा’ की शूटिंग के दौरान राजामौली और उनकी पत्नी रमा राजामौली के साथ भीषण सड़क हादसा हो गया था। डॉक्यूमेंट्री में इस बात का जिक्र करते हुए राजामौली ने कहा कि उन्होंने तब भी भगवान के आगे हाथ नहीं जोड़े क्योंकि वो अपने आप को नास्तिक के रूप में देखते हैं। आपको बता दें राजामौली की वाइफ रमा पेशे से कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं और वो राजामौली की हर फिल्म में कपड़े डिजाइन करती हैं।

---विज्ञापन---

राजामौली का पसंदीदा किरदार रावण

हाल ही में राजमौली ने कहा है कि उन्हें भगवान राम से ज्यादा रावण पसंद हैं। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि मुझे विलेन बहुत ही शक्तिशाली पसंद है। खलनायक के किरदार को पसंद करने वाले राजामौली ने कहा कि विलेन ऐसा होना चाहिए जिसे हरा पाना असंभव हो जाए। राजामौली के इस बयान के बाद उन्हें दर्शकों की तरफ से काफी मिक्स रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं।

राजामौली की डॉक्यूमेंट्री आ रही पसंद

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई राजामौली की डॉक्यूमेंट्री को अब उनके प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। ‘मॉडर्न मास्टर्स’ में एसएस राजामौली की लाइफ को बड़े ही जीवंत तरीके से पर्दे पर दिखाया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है कि कैसे राजामौली टीवी शो के निर्देशक से वैश्विक स्तर पर चर्चित फिल्म निर्देशक बन गए। इस सीरीज में राजामौली के साथ काम कर चुके कई सितारों ने भी उनके बारे में बात की है। डॉक्यूमेंट्री में प्रभास, राम चरण, जूनियर एनटीआर और राणा दग्गुबाती जैसे कई सेलेब्स राजामौली के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सास-ससुर के सामने रोने लगीं जया बच्चन, 1 हफ्ते बाद बिग बी ने लिया बड़ा फैसला

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Aug 04, 2024 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें