TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Mrunal Thakur संग डेटिंग रूमर्स के बीच आया Badshah का क्रिप्टिक पोस्ट, क्या रैपर ने दिया कोई नया हिंट?

Badshah Cryptic Post Amid Mrunal Thakur Dating Rumours: बादशाह ने मृणाल ठाकुर संग चल रहे डेटिंग रूमर्स के बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिख दिया है जिसके बाद फैंस का शक और भी गहरा हो गया है। अब रैपर का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।

Image Credit: Google
Badshah Cryptic Post Amid Mrunal Thakur Dating Rumours: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) को लेकर अब खबरों का बाजार गर्म है। बादशाह और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की डेटिंग रूमर्स सुर्खियां बटोर रही हैं। जिस तरह से ये दोनों शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की दिवाली पार्टी में नजर आए उसके बाद लोगों के दिमाग में यही सवाल चल रहा है कि क्या बादशाह और मृणाल ठाकुर रिलेशनशिप में हैं। अब इन अफवाहों के बीच बादशाह ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद फैंस को इन रूमर्स पर यकीन हो गया है। यह भी पढ़ें: तलाक के बाद छह साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर रहे Badshah! शिल्पा की Diwali पार्टी में हाथ थामे नजर आए सिंगर [caption id="attachment_438569" align="alignnone" ] Image Credit: Instagram[/caption]

बादशाह ने शेयर किया मृणाल का पोस्ट

बता दें, सबसे पहले तो बादशाह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मृणाल की स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमे ये रूमर्ड कपल शिल्पा शेट्टी के साथ पोज देता दिखाई दे रहा है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है 'दो फेवरेट्स'। इसके बाद सोशल मीडिया पर बादशाह का एक क्रिप्टिक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। इसे यूजर्स मृणाल ठाकुर से जोड़कर देख रहे हैं। कुछ लोगों को तो ऐसा भी लग रहा है कि कहीं ये बादशाह का कोई हिंट तो नहीं है। वो अपने रिलेशनशिप को कंफर्म तो नहीं कर रहे। [caption id="attachment_438573" align="alignnone" ] Image Credit: Instagram[/caption]

बादशाह ने कही ये बात

हुआ ये कि उन्होंने अब अपनी स्टोरी पर बिना किसी का नाम लिए कुछ अजीब सी लाइन लिखी है। रैपर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'तो समझने की कोशिश कर, सिक्का उछल गया है।' हालांकि, इससे कुछ भी साफ नहीं हुआ है कि वो किस बारे में बात कर रहे हैं। लेकिन फिर भी फैंस इसमें उनके और मृणाल के बीच रिश्ते का लिंक ढूंढ रहे हैं। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस जमकर इस पर रिएक्ट करते दिखाई दे रहे हैं। अब देखना होगा कब ये दोनों इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हैं।

बादशाह और मृणाल का वीडियो वायरल

वहीं, बात अगर उस वायरल वीडियो की करें जिसके बाद ये सब खबरें सोशल मीडिया पर फैली हैं, तो इसमें बादशाह और मृणाल को पार्टी में एक-दूसरे का हाथ थामे हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं दोनों को एक ही कार से जाते हुए भी देखा गया है। ये नजारा देखने के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। अब सभी लोग इनके बीच क्या पक रहा है ये जानने के लिए बेताब हैं।


Topics:

---विज्ञापन---