---विज्ञापन---

20 लाख से भी ज्यादा की कीमत वाले जूते पहनता है ये सिंगर, कलेक्शन में 1000 से भी ज्यादा वैरायटी

Badshah: सोशल मीडिया पर मशहूर रैपर बादशाह का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बादशाह खुद से जुड़ा एक खुलासा कर रहे हैं, जिसको सुनकर यूजर्स भी हैरान हैं। आखिर बादशाह ने ऐसा क्या रिवील किया है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 11, 2024 13:40
Share :
Badshah
Badshah

Badshah: सोशल मीडिया पर कई सितारों के पॉडकास्ट और इंटरव्यू वायरल होते रहते हैं, जिनमें वो खुद से जुड़ी कुछ ऐसी बातों का खुलासा कर देते हैं कि फैंस भी हैरान रह जाते हैं। हाल ही में रैपर बादशाह का भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें वो खुद से जुड़ा बड़ा खुलासा करते नजर आ रहे हैं। रैपर की इस बात को सुनकर कई यूजर्स और फैंस भी हैरान हैं। आइए जानते हैं कि आखिर बादशाह ने ऐसा क्या कहा?

बादशाह का वीडियो आया सामने

दरअसल, सोशल मीडिया पर रैपर बादशाह का एक वीडियो सामने आया है, जो लल्लनटॉप संग इंटरव्यू का है। इस वीडियो में बादशाह खुद से जुड़ी बातें रिवील करते हैं। वीडियो में रैपर ने कहा कि मेरे पास 1000 से भी ज्यादा जूते हैं। बादशाह कहते हैं कि वैसे तो मैंने 500 के बाद गिनना छोड़ दिया था, लेकिन जब हम घर शिफ्ट कर रहे थे, तो तब गिने थे और उस वक्त एक हजार से ज्यादा हो गए थे।

---विज्ञापन---

किस कंपनी का जूता पहनते हैं रैपर?

फिर उनसे पूछा गया कि जो जूता आप अभी पहनकर आए हैं क्या वो आपने पहली बार पहना है, तो इस पर बादशाह कहते हैं कि नहीं, नहीं ये मैंने पहली बार नहीं पहना है और मैं कुछ ही जूते पहनता हूं बाकी तो कलेक्शन है। ये तो मुझे बहुत कंफर्टेबल है। जब बादशाह से पूछा गया कि ये कौन-सी कंपनी के जूते हैं तो वो कहते हैं कि Balenciaga का नाम लेते हैं।

---विज्ञापन---

कैसे हैं ये जूते?

फिर बादशाह से पूछा गया कि ये कितने रुपये के हैं, तो रैपर ने जवाब दिया कि 80 हजार के हैं। फिर उनसे पूछा गया कि इसमें इतने फीते हैं कि बांधने ही नहीं पड़ते होंगे, तो रैपर कहते हैं कि नहीं, ऐसा नहीं है। क्या ये आरामदायक हैं, तो बादशाह कहते हैं कि हां, बहुत आरामदायक हैं और मैं शोज भी इन्हीं जूतों में करता हूं।

कितने का है सबसे मंहगा जूता?

फिर उनसे पूछा गया कि आपके पास सबसे मंहगा जूता कितना का है। इस सवाल पर बादशाह ने जवाब दिया कि मेरे पास सबसे मंहगा जूता 22 साल रुपये का है। बादशाह के इस जवाब पर कई लोग हैरान रह जाते हैं। साथ ही रैपर के फैंस भी चौंक जाते हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Salman Khan के शो में सजेगी महफिल, Laughter Chefs संग होगा ‘वीकेंड का वार’

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Oct 11, 2024 01:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें