Badshah Dating Rumours With Hania Aamir: बी-टाउन के मशहूर रैपर बादशाह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में बादशाह, मृणाल ठाकुर संग डेटिंग रुमर्स को लेकर चर्चा में थे।
वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर से रैपर के डेटिंग रुमर्स की खबरों को हवा मिल गई है, जिसकी वजह से वो फिर से सुर्खियों में छा गए हैं। दरअसल, इस बार बादशाह देसी नहीं बल्कि परदेसी हसीना संग इश्क लड़ाने को लेकर चर्चा में हैं।
यह भी पढ़ें- गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती CID के ‘फ्रेडरिक’, जानें कौन हैं Dinesh Phadnis?
पड़ोसी मुल्क की इस हसीना को डेट कर रहे हैं Badshah!
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज सामने आई, जिसको देखकर यूजर्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि बादशाह पाकिस्तान की हसीना को डेट कर रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर बादशाह के साथ कुछ फोटोज शेयर की है।
हानिया ने शेयर की फोटोज
इन फोटोज को शेयर करते हुए हानिया ने कैप्शन में लिखा कि किड्स वेंट शॉपिंग। इन तस्वीरों को देखने के बाद ही यूजर्स हानिया और बादशाह के डेटिंग रुमर्स का कयास लगा रहे हैं। फोटोज में साफ देखा जा सकता है कि दोनों साथ में बेहद खुश हैं और मस्ती कर रहे हैं। वहीं, अब यूजर्स भी इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CxxeSahpy_H/?hl=en
यूजर्स लगा रहे कयास
एक यूजर ने इन फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा कि सिज़ुका के साथ जियान। दूसरे यूजर ने लिखा कि हानिया का दिमाग खराब हो गया है। यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं और हानिया और बादशाह चर्चा का विषय बन गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने घर पर दिवाली पार्टी रखी थी, जिसमें कई सितारों ने शिरकत की थी।
https://www.instagram.com/p/CwcOek-Ar4i/?hl=en
मृणाल ठाकुर संग भी उड़ी डेटिंग की अफवाहें
इस पार्टी से एक वीडियो सामने आया, जिसमें पॉपुलर सिंगर और रैपर बादशाह को मृणाल ठाकुर संग देखा गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद दोनों के बीच अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ लिया। हालांकि बादशाह ने इन रुमर्स पर विराम लगाते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि डियर इंटरनेट, आपको एक बार फिर निराश करने के लिए खेद है लेकिन जैसा आप सोच रहे हैं वैसा नहीं है।