---विज्ञापन---

Baba Siddique ने मरने से एक दिन पहले इस इंसान को किया था फोन, Salman Khan के करीबी का खुलासा

Baba Siddique Call Salman Khan Friend Before Death: बाबा सिद्दीकी ने मरने से एक दिन पहले सलमान खान के दोस्त को फोन किया था। भाईजान के इस करीबी ने बताया कि रात को डेढ़ बजे आया था दो बार कॉल...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 10, 2024 21:43
Share :
Baba Siddique

Baba Siddique Call Salman Khan Friend Before Death: सलमान खान (Salman Khan) के दोस्त और NCP नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या 12 अक्टूबर को की गई थी। उनकी मौत के बाद पूरे देश में हलचल मच गई थी। वो न सिर्फ एक नेता थे, बल्कि उनका बॉलीवुड कनेक्शन भी तगड़ा था। हर साल ईद के मौके पर उनके द्वारा दी जाने वाली इफ्तार पार्टी में पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ता था। ऐसे में उनकी मौत पर भी मनोरंजन जगत में मातम सा पसर गया था, वहीं सलमान खान का तो हाल बुरा था। दोनों की दोस्ती तगड़ी वाली थी, अक्सर बाबा और सलमान को साथ में देखा जाता था। अब हाल ही में भाईजान के करीबी दोस्त ने बताया है कि मरने से एक दिन पहले बाबा ने उन्हें फोन किया था।

मरने से एक दिन पहले बाबा का आया था फोन

बाबा सिद्दीकी की मौत को एक महीना होने वाला है, लेकिन अभी भी लोगों के दिलों में जख्म हरा है। हाल ही में सिद्धार्थ कनन के दोस्त और शिवसेना के युवा सेना के सदस्य राहुल कनाल ने इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं। उनसे बाबा सिद्दीकी संग संबंध के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वो बहुत अच्छे इंसान थे। मरने से एक दिन पहले रात में उनका फोन मेरे पास आया था। उन्होंने मुझे एक नहीं बल्कि दो बार फोन किया था, लेकिन मैं सो गया था तो उठा नहीं पाया। राहुल ने कहा कि इस बात का उन्हें जिंदगी भर अफसोस रहेगा कि वो क्या कहने वाले थे जो रात को डेढ़ बजे फोन किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Amrapali को ‘अर्धांगिनी’ कहने पर फंसे Nirahua! बताई शादी की सच्चाई?

सबकी मदद करते थे बाबा

राहुल ने बताया कि वो और बाबा सिद्दीकी एक ही कॉलेज से पास आउट थे। ऐसे में जब भी किसी भी चीज की जरूरत होती थी तो वो सबसे पहले मदद के लिए आगे आते थे। इसके अलावा किसी के भी बच्चे का एडमिशन नहीं होता था तो वो बाबा के पास आता था। बाबा न सिर्फ बच्चे का स्कूल या कॉलेज में एडमिशन करवाते थे, बल्कि एक हफ्ते बाद उसकी फीस भी भरवा देते थे।

---विज्ञापन---

मरने से तीन दिन पहले बाबा से मिले थे राहुल

राहुल ने बताया कि वो बाबा के मरने से तीन दिन पहले उनसे मिले थे। बाबा ने अपने बेटे जीशान के करियर और इलेक्शन के बारे में उनसे बात की। उन्होंने कहा कि बाबा ने उन्हें हर कदम पर हेल्प की। मिलने के बाद उन्होंने एक घंटा फोन पर भी बात की। वो सिर्फ जीशान के लिए चिंता में रहते थे।

यह भी पढ़ें: Ajay Devgn की ऑन स्क्रीन पत्नी, ‘रोड’ में हुई बोल्ड, नहीं मिली सही ‘कंपनी’, अब जी रहीं गुमनामी की जिंदगी

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 10, 2024 09:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें