TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

क्या B Praak ने Diljit Dosanjh को मारा ताना? वायरल हुआ सिंगर का क्रिप्टिक पोस्ट

Diljit Dosanjh Controversy: सिंगर बी प्राक ने अब सोशल मीडिया पर किसी आर्टिस्ट के खिलाफ एक पोस्ट लिखा है, जिसका कनेक्शन दिलजीत दोसांझ से जोड़ा जा रहा है। सिंगर ने किसी आर्टिस्ट पर सवाल उठाए हैं। उनके पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींच लिया है।

बी प्राक का लेटेस्ट पोस्ट वायरल हो रहा है। (Photo Credit- Instagram)
Diljit Dosanjh Controversy: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इस वक्त एक बड़ा विवाद चल रहा है। सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ में स्ट्रिक्ट बैन के बावजूद पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आ रही हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करके दिलजीत दोसांझ ने भारतियों की भावनाओं को आहात कर दिया है। पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तानी कलाकारों की भारत को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी पर सरकार ने एक्शन लेते हुए पहले सभी के सोशल मीडिया अकाउंट इंडिया में बैन किए और फिर इन एक्टर्स को इंडिया में काम करने से भी रोक दिया।

दिलजीत दोसांझ पर बैन की उठ रही मांग

इसके बावजूद अब दिलजीत दोसांझ फिल्म ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि, उनकी फिल्म इंडिया में रिलीज नहीं की जा रही, फिर भी लोगों को दिलजीत दोसांझ से नाराजगी हो गई है। FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने बीते दिन दिलजीत दोसांझ और ‘सरदार जी 3’ के प्रोड्यूसर और उनके सभी फ्यूचर प्रोजेक्ट्स बैन करने की मांग की थी। अब FWICE के प्रेसिडेंट के बाद सिंगर बी प्राक का रिएक्शन सामने आया है।

अब सिंगर बी प्राक ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

सिंगर बी प्राक ने डायरेक्टली तो इस मामले पर अभी तक कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन उन्होंने अब सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। बी प्राक के इस अटपटे पोस्ट को अब लोग दिलजीत दोसांझ से जोड़कर देख रहे हैं। सबसे पहले तो ये जान लेते हैं कि आखिर बी प्राक ने क्या लिखा है? उन्होंने एक नोट में लिखा, 'कई आर्टिस्ट अपना जमीर ही बेच चुके हैं। फिट्टे मुंह तवाडा।' अब बी प्राक ने यहां किस आर्टिस्ट की बात की है, उसका नाम अपनी स्टोरी में मेंशन नहीं किया। ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि बी प्राक यहां दिलजीत के जमीर बेचने की बात कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: RJ Mahvash हुईं oops मोमेंट का शिकार, एक गलती से मजाक उड़वा बैठीं Yuzvendra Chahal की रूमर्ड गर्लफ्रेंड

बी प्राक ने क्या दिलजीत पर साधा निशाना?

वैसे अभी तक दिलजीत के इस कारनामे पर किसी भी इंडियन आर्टिस्ट ने खुलकर बात नहीं की है। पहलगाम अटैक में कई मासूम भारतियों की जान चली गई थी, इसके बाद भी दिलजीत हानिया आमिर के साथ अपनी फिल्म रिलीज करना चाहते हैं। ऐसे में अब सिंगर दिलजीत दोसांझ की देश के प्रति वफादारी पर सवाल उठ रहे हैं और उन पर गद्दार होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी बीच बी प्राक का ये पोस्ट अब दिलजीत के लिए और भी मुश्किलें पैदा कर सकता है।


Topics:

---विज्ञापन---