---विज्ञापन---

Ayodhya एंट्री से पहले बीफ के कारण Ranbir-Alia ट्रोल, एक फ्रेम में एक्स कपल ने खींचा ध्यान

Bollywood Celebs Visit Ayodhya: कई साल बाद एक्स कपल कैटरीना कैफ और रणबीर रणबीर कपूर साथ में नजर आए हैं। इसके अलावा रणबीर और आलिया बीफ खाने को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 22, 2024 12:56
Share :
Bollywood Celebs Visit Ayodhya
कई साल बाद साथ दिखे एक्स कपल कैटरीना और रणबीर

Bollywood Celebs Visit Ayodhya: आज पूरे देश पर भक्ति का खुमार चढ़ा हुआ है, जिसे देखो वो राम भक्ति में लीन है। आज सभी बॉलीवुड सितारे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न्यौता मिलने पर अयोध्या के लिए निकल चुके हैं। कुछ वहां पहुंच चुके हैं तो कुछ अभी रास्ते में हैं। ऐसे में एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। कई बी-टाउन सेलेब्स एक साथ एक ही फ्रेम में नज़र आ रहे हैं। ये फोटो सीधा मुंबई एयरपोर्ट से आई है जहां सभी सेलेब्स अयोध्या जाने के लिए इकट्ठे हुए हैं। इसमें 2 जनरेशन के कपल दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मशहूर एक्टर का निधन, फिल्म इंडस्ट्री पर गिरी गाज; छा गया मातम

---विज्ञापन---

कैटरीना और रणबीर को देख धड़का फैंस का दिल

लेकिन इस फ्रेम में अगर लोगों का ध्यान कहीं गया तो वो है एक्स कपल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)  और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पर। दरअसल, लम्बे समय बाद ये दोनों साथ में किसी तस्वीर में नजर आए हैं। जबसे इनका ब्रेकअप हुआ इनके बीच काफी तनाव है। अब भले ही दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं और शादी कर अपने पार्टनर के साथ खुश हैं। फिर भी इन दोनों को कभी दोस्त बनकर साथ में पोज़ करते हुए नहीं देखा गया। ऐसे में ये नज़ारा इन दोनों की जोड़ी को पसंद करने वाले फैंस के लिए एक बड़ी ट्रीट है। बता दें, कैटरीना इस तस्वीर में खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं। वहीं, रणबीर कपूर धोती- कुर्ता पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।

आलिया और विक्की को फैंस ने दी सलाह

इस तस्वीर में इन दोनों के अलावा इनके पार्टनर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी दिखाई दे रहे हैं। माधुरी दीक्षित उनके पति श्रीराम नेने भी इस दौरान पोज़ दे रहे हैं। एक्टर आयुष्मान खुराना और डायरेक्टर रोहित शेट्टी को राजकुमार हिरानी के साथ देखा जा सकता है। लेकिन इस खूबसूरत फोटो के बाद भी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ट्रोल हो गए हैं। लोगों में इस तस्वीर को देखने के बाद तरह-तरह के तर्क दिए हैं। एक यूजर ने कहा, ‘कोई आलिया और विक्की को बीच में से हटाओ।’ एक बोला, ‘लव-लस्ट, धोखा सब एक फ्रेम में।’ एक ट्रोलर ने कहा, ‘आलिया और रणबीर को मत एंट्री देना प्लीज, दोनों ही बीफ ईटर हैं।’ तो किसी ने कैटरीना और रणबीर के नाम का हैशटैग बनाकर लिखा, ‘RanKat।’

आलिया और रणबीर हुए ट्रोल

एक फैन ने कमेंट किया, ‘हम चाहते हैं कि रणबीर-कैटरीना वापस साथ आ जाएं।’ इतना ही नहीं एक शख्स ने तो ये भी लिखा है कि ‘ये रणबीर कपूर को धक्के मारकर निकाल दो अयोध्या से।’ एक ने सवाल करते हुए कहा, ‘उन्हें आमंत्रित करने का लॉजिक क्या है, उनका क्या योगदान है।’ फिर एक फैन ने लिखा, ‘दो कबाब में हड्डी बनकर खड़े हैं ढक्कन आलिया और विक्की। दोनों को धक्के मारकर हटाओ, रणवीर-कैट को नजदीक आने दो।’ आखिर में एक ट्रोलर बोला, ‘जो मास खाएंगे, जो हिंदू धर्म के रिवाज का मजाक उड़ाएंगे, उनको ही निमंत्रण दिया जाएगा।’ अब रणबीर और आलिया पर बीफ खाने का आरोप लगाकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 22, 2024 12:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें