Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Ranbir Kapoor ने चुपके से Katrina Kaif संग की शरारत, कैमरे ने पकड़ ली चोरी

Ranbir Kapoor Katrina Kaif Funny Moment: रणबीर कपूर एक बार फिर कैटरीना कैफ की वजह से चर्चा में आ गए हैं। अयोध्या में उन्होंने कुछ ऐसा किया कि लोग अब उनका मजाक बना रहे हैं।

रणबीर कपूर फिर कैटरीना की वजह से चर्चा में
Ranbir Kapoor Katrina Kaif Funny Moment: आज पूरी ग्लैमर इंडस्ट्री अयोध्या पहुंची हुई है। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में साउथ और बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियों ने हिस्सा लिया है। ऐसे में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) साथ ही कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) पर सुबह से लोगों की नजरें बनी हुई हैं। कई साल में रणबीर और कैटरीना साथ में दिखाई दिए हैं। आज इनकी लगातार साथ में तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं। ऐसे में लोगों को लगने लगा है कि इस एक्स कपल के बीच की दूरी अब मिट गई है। दोनों शायद अब फासला मिटा के करीब आ रहे हैं। यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan अचानक हुए हॉस्पिटल में एडमिट, ऑपरेशन थिएटर में चल रही सर्जरी

कैमरे में पकड़ी गई रणबीर की शरारत

सुबह रणबीर और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ को साथ में एक ग्रुप फोटो में देखा गया था। इसके बाद अब इनका एक वीडियो अयोध्या से वायरल हो रहा है। इसमें रणबीर कपूर कुछ ऐसी शरारत कर रहे हैं जिसमें कैटरीना भी शामिल हैं। अब उनकी ये चालाकी कैमरे में कैद हो गई और पूरी दुनिया को पता चल गया कि रणबीर कैसे अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से कनेक्शन जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। आप देख सकते हैं कि मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई अपने फोन से एक वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं। उनके आस-पास बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगा हुआ है।

एक्टर ने की कैटरीना संग सेल्फी लेने की कोशिश!

जैसी ही वो कैमरा पीछे का नजारा दिखाता है तो साफ दिखाई देता है आलिया अपने पति के साथ बैठी हुई हैं। उनके ठीक पीछे विक्की और कैटरीना हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रणबीर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे हैं और उसमें एंगल ढूंढते हुए वो कैटरीना को कैप्चर कर लेते हैं। ये देखकर अब सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर का मजाक उड़ा रहे हैं और उन पर चालाकी से कैटरीना संग सेल्फी लेने का आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में अब इस वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने कहा, 'रणबीर-कैट के साथ सेल्फी लेते हुए।' एक बोला, 'मैं यह देखना बंद नहीं कर सकता कि RK क्या कर रहा है।' एक बोला, 'उन्होंने अच्छी सेल्फी बना ली।'

यूजर्स ने लिए रणबीर के मजे

एक यूजर ने मजाक में कहा, 'रणबीर -कैटरीना के साथ सेल्फी नहीं ले रहा जो अंकल वीडियो बना रहे फोन इतना ऊपर करके, उनकी एक्टिंग कर रहा है बस।' एक शख्स ने लिखा, 'अंबानी के लड़के को इतना दूर बिठा दिया अब ना मिलेगा चंदा।' किसी ने कमेंट किया, 'रणबीर- कैटरीना को अपने साथ कैप्चर करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।' कोई बोला, 'कैटरीना को देखो।' एक ने कमेंट किया, 'सुभाष गया को पता था कि इंटरनेट क्या चाहता है और रणबीर ने इशारा समझ लिया।' तो किसी ने सवाल किया, 'क्या कैटरीना के साथ सेल्फी खींच रहे हैं रणबीर?' इनके अलावा आयुष्मान खुराना पर भी सोशल मीडिया यूजर्स की नजर पड़ ही गई और लोग बोले, 'आयुष्मान को कुर्सी नहीं मिली...।'


Topics:

---विज्ञापन---