---विज्ञापन---

लुक्स को लेकर हुई ट्रोल, अब ‘प्यार और शांति’ से दिया जवाब, Ayesha Takia बोलीं- ये कंट्रोल नहीं…

Ayesha Takia: हाल ही में अपने लुक्स को लेकर हुई ट्रोलिंग पर आयशा ने बेहद शानदार जवाब दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 17, 2024 10:59
Share :
ayesha takia
ayesha takia, image credit- instagram

Ayesha Takia: बी-टाउन की कई हसीनाएं ऐसी हैं, जो लंब समय से दिखी नहीं। हाल ही में सलमान खान संग काम कर चुकी अभिनेत्री आयशा टाकिया (Ayesha Takia) को एयरपोर्ट पर देखा गया। सोशल मीडिया पर जब आयशा का वीडियो सामने आए, तो यूजर्स हैरान रह गए और उनके लुक्स को लेकर उन्हें ट्रोल करने लगे, लेकिन अब आयशा ने बेहद ‘प्यार और शांति’ से इस ट्रोलिंग का जवाब दिया है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by BollywoodNow (@bollywoodnow)

---विज्ञापन---

ayesha takia

ayesha takia

आयशा ने शेयर किया पोस्ट

आयशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए अपना एक फोटो शेयर किया और लिखा कि ‘प्यार और शांति’। इसके अलावा आयशा ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा कि आप इसे कंट्रोल नहीं कर सकते हैं कि कोई आपकी एनर्जी को किस तरह से ले रहा है। आप जो भी कर रहे हैं या कहते हैं या फिर कौन किस दौर से गुजर रहा है वो उसके हिसाब से फिल्टर हो जाता है, जो आपके बारे में तो बिल्कुल नहीं होता। अपने काम को बस ईमानदारी और प्यार से करते रहें।

ayesha takia

ayesha takia

यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स

बता दें कि बीते दिन आयशा को उनके बेटे और एक दोस्ट संग एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान एक्ट्रेस पैपराजी के कैमरे में कैद हुई। जैसे ही आयशा का ये वीडियो सामने आया तो सोशल मीडिया पर छा गया और लोगों ने इस पर जमकर कमेंट्स करना शुरू कर दिया। आयशा को उनके लुक्स के लिए तरह-तरह की बातें कही जाने लगीं। एक यूजर ने इस पर कमेंट किया कि सबसे पहली एक्ट्रेस जिसने खूबसूरत चेहरा बिगाड़ा। दूसरे यूजर ने लिखा कि चेहरा ही बिगाड़ ली। तीसरे यूजर ने लिखा कि बकवास हो गई है, प्लास्टिक सर्जरी करा के। एक और यूजर ने लिखा कि ये क्या करा लिया। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस वीडियो पर कर रहे हैं। हालांकि अब आयशा ना अपनी इस ट्रोलिंग का बेहद शानदार जवाब ट्रोलर्स को दे दिया है।

ayesha takia

ayesha takia

फिल्मों से बना ली दूरी

आयशा ने कई शानदार फिल्मों में अपनी अभिनय का जलवा दिखाया है। फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस ने अपनी एक अलग पहचान बनाई, लेकिन फिर धीरे-धीरे वो लाइमलाइट से दूर हो गई। फिल्मों से दूरी के बाद साल 2009 में उन्होंने शादी कर अपना घर बसा लिया। बता दें कि आयशा ने फरहान आजमी संग शादी की है। कपल का एक बेटा है, जिसका नाम मिखाइल आजमी है। आयशा अपने पति और बेटे संग बेहद खुश हैं और अपनी लाइफ को एंजॉय कर रही हैं, लेकिन एक टाइम ऐसा भी था कि जब आयशा का फिल्म इंडस्ट्री में अपना ही जलवा हुआ करता था और लोग उनकी खूबसूरती के दिवाने हुआ करते थे।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 17, 2024 10:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें