Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

GHKKPM फेम Ayesha Singh को लगी चोट, ‘मन्नत’ के सेट पर कर रही थीं शूटिंग

Ayesha Singh Injured: टीवी शो 'मन्नत: हर खुशी पाने की' में नजर आ रहीं एक्ट्रेस आयशा सिंह के फैंस के लिए बुरी खबर है। एक्ट्रेस को शूटिंग के दौरान चोट लग गई है।

Ayesha Singh File Photo
Ayesha Singh Injured: कलर्स के पॉपुलर टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' की एक्ट्रेस आयशा सिंह इन दिनों अपने नए शो 'मन्नत: हर खुशी पाने की' से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। इस बीच खबर है कि एक्ट्रेस शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं। बताया जाता है कि एक्ट्रेस शो के लिए शूट  कर रही थीं। दुर्भाग्य से उन्हें चोट लग गई। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है? इस बारे में फिलहाल कोई भी अपडेट अभी तक सामने नहीं आया है। हालांकि इस पोस्ट ने आयशा सिंह के फैंस की चिंता को बढ़ा दिया है।

पहले भी लग चुकी चोट

इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया की हालिया रिपोर्ट्स से जानकारी दी गई है कि टीवी शो 'मन्नत: हर खुशी पाने की' की शूटिंग के दौरान आयशा सिंह को चोट लग गई है। हालांकि घटना की प्रकृति या उनकी चोट की गंभीरता से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। जाहिर है कि इससे पहले साल 2022 में भी आयशा के हाथ में चोट लग गई थी। उस वक्त उनकी तस्वीर सामने आई थी जिसमें उन्हें हाथ में पट्टी बांधे हुए देखा गया था। यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15 पर आया लेटेस्ट अपडेट, कलर्स नहीं तो कहां एंट्री ले सकते हैं रोहित शेट्टी?

फैंस की बढ़ गई टेंशन

उधर, आयशा सिंह के चोटिल होने की खबर ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है। वह एक्ट्रेस की हेल्थ को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, 'हमारी प्यारी आयशा को किसी ने नजर लगाई है, इसलिए चोट लगी है हमारी प्यारी आयशा को।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं बहुत दुखी हूं आयशा दी। पर हम सब आयशा के साथ हैं। आई लव यू आयशा दी।' एक अन्य ने लिखा, 'जल्दी ठीक हो जाओ आयशा।'

सई के किरदार से मिली पॉपुलैरिटी

गौरतलब है कि आयशा सिंह को टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' से बेहद पॉपुलैरिटी मिली है। इस शो में उन्होंने सई का किरदार निभाया था। वहीं उनके अपोजिट नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा नजर आए थे। इस शो के बाद आयशा इन दिनों अपने नए शो 'मन्नत: हर खुशी पाने की' में नजर आ रही हैं। ये शो मां और बेटी के जटिल रिश्ते पर आधारित है, जिसमें दोनों ही एक-दूसरे के साथ ब्लड रिलेशनशिप से अनजान हैं।


Topics:

---विज्ञापन---